How to learn Tally

How to Learn Tally ERP9, Tally कैसे सीखे

दोस्तों जब भी मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिलता हूँ जो Tally सिखना चाहता है तो उसका पहला सवाल यह होता है की Tally कैसे सीखे |
किस तरहा से Tally का अभ्यास क्या जाये की कभी भी Tally में काम करते समय problem न हो |

दोस्तों अगर आप भी यही सोचते  हैंं की सबसे आसान तरीका क्या है Tally के पाथ को याद रखने का तो आप इस पोस्ट से लाभ उठा सकते है |

इस पोस्ट में मैं आपको Tally को सबसे आसान तरीके से याद रखना सिखाउंगा,

चलिए बात करते है की Tally में आखिर कहाँ पे भूल होती है
दोस्तों ज्यादातर लोग Tally में ledger बनान , Stock Item बनाना एवम उनको जरूरत पड़ने पर सुधारना या मिटाना , इन्ही जगहों पे फसते है |
अगर आप इन Comman चीजों के पाथ याद रख ले तो आपको Tally में कभी समस्या नहीं होगी और आप कभी भी काम करते समय नहीं भूलेगें |

निचे दिए पाथ को आप अपने पास लिख के रख ले ,
तीन चार बार अभ्यास करने से आप इसमें निपुण हो जायेगें |

अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगे तो कमेन्ट करना न भूले एवम हमारे यूटूब चैनल को Subscribe करें

टैली फ्री विडिओ क्लास

 Tally में Company बनाना

Company Info > Create Company

 Tally में Company बंद करना

Press Alt+F1 or Click on Shut Company Button from Vertical Button bar

 Tally में Company लोड करना

Company Info (Alt+F3) >Select Company or Press F1

 Tally में Company मिटाना

Gateway of Tally >Click on Comp.Info Button or Press Alt+F3 > Alter > Select your  Company That You want to delete then Press Alt+D

 Tally में Ledger बनाना

Gateway of Tally > Account Info > Ledger > Create

Tally में Ledger सुधारना या मिटाना

Gateway of Tally > Account Info > Ledger > Alter

(उसके बाद उस लेजर को सिलेक्ट करे जिसे आप सुधारना या मिटाना चाहते है , सुधारने के लिए जो आप सुधार करना चाहते है वो सुधार कर ले और टैब बटन दबाते हुवे Save कर दे |

अगर आप ledger को मिटाना चाहते है तो किबार्ड से Alt+D दबाए , फिर इंटर दबाएँ |

Tally Advance Video Classes

Tally में Voucher पास करना

Gateway of Tally >Accounting Voucher (इसके बाद आपको जिस Voucher की आवश्यकता है उस Voucher का Shortcut key किबोर्ड से दबाएँ या mouse से उस voucher के बटन पे क्लिक करें )

Tally में Voucher को मिटाना

Gateway of Tally > Display > Day book (जिस डेट का voucher आप सुधारना या मिटाना चाहते है उस डेट को F2 press कर के सेट करे और उस Voucher को सेलेक्ट कर के इंटर प्रेस करे , मिटने के लिए Alt+D दबाएँ )

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को देखे 

Leave a Comment