How to Reset Password and Recover Data from a Password Protected Company in Tally ERP 9

क्या आप भी कभी इस मुसीबत में पड़े है की आपने Tally में अपने कंपनी में पासवर्ड लगाया हो और वह पासवर्ड आप भूल गये हो
और आप सोचने पे मजबूर हो गये हो की How to Reset Password and Recover Data from Tally ?

और जब आप दुनियां भर के उपाय कर के भी अपने डाटा को रिकवर नहीं कर पाये तो हारकर नई कंपनी बना के अपने को कोसते हुवे सारी इंट्री को फिर से किये हो |

तो क्या करें?

चलो कोई बात नहीं अगली बार के लिए तैयारी करते हैं ,
अगर फिर से कभी ऐसा हो जाए तो आप इस पोस्ट में बताये हुवे स्टेप्स को फोलो कर के अपनी कंपनी के डाटा को आसानी से प्राप्त कर सकते है | 

अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो Like and Share जरुर कीजिये गा 

दोस्तों जिस कंपनी का पासवर्ड आप भूल चुके हैं
सबसे पहले उसका Financial Period नोट कर ले साथ हीं उसका सीरियल नंबर भी नोट कर ले 

अब आपको एक डमी कम्पनी बनानी है 
जिसका पीरियड वही रखना है जो आपकी लॉक हो चुकी कंपनी में था 
साथ हीं वो सारी सेटिंग भी ऑन कर लेनी है , जैसी आपकी पुरानी कंपनी में थी |

फिर आपको सारे साल के लिए हर महीने के एक एक के हिसाब से एक डमी एंट्री पास कर लेनी है
आप जो भी डमी एंट्री करेंगे वह डिलीट हो जाए गी जब हम लोग कंपनी के पासवर्ड को रीसेट करेंगें
इस लिए चिंता की कोई बात नहीं है |

Tally अपने कंपनी की सारी सेटिंग को Company.900 नाम के फाइल में स्टोर करता है 

How to Learn Tally ERP9 , Tally कैसे सीखे

हमें इसी फाइल को लॉक हो  चुके कम्पनी के फोल्डर में डमी कंपनी के फाइल से बदल देना है 

इस लिए डमी कंपनी में वही सारी सेट्टिंग रहनी चाहिए जो हमारी उस कंपनी में है जिसका पासवर्ड हम भूल चुके है |
और हर महीने की एक एक एंट्री इस लिए करनी है
क्यो की Tally वहीं तक का रिपोट हमें देता है
जहाँ तक की हमारी लास्ट एंट्री होती है 

Tally free Video Classes

जब आप ऊपर बताये हुवे सारे स्टेप कर ले तो आपको आपके Tally के डाटा फोल्डर में जाना है 
और अपने दोनों कंपनी , लॉक हो चुकी एवं नई के सीरियल नंबर वाले फोल्डर को Duplicate कर लेना है 

जिससे अगर कोई गलती हो भी जाए तो आपके पास एक Backup हो |

अब निचे दिए हुवे विडियो के अनुसार अपनी  कम्पनी के फाइल को बदल दे 


आपकी कंपनी Unlock हो जायेगी 

लेकिन दोस्तों
अगर आप Unlock हो चुकी कंपनी के डाटा को एडिट नहीं कर पा रहें हो तो कंपनी को Rewrite कर ले |

कंपनी को Rewrite करने के लिए Gateway of Tally में रहते हुवे Ctrl+Alt+R दबाए और अपनी कंपनी को सेलेक्ट करे

अगर आप Backup बनाना चाहते है तो Backup वाले आप्शन को Yes करें नहीं तो No करते हुवे कंपनी को Rewrite करलें |

अब आप सारी एंट्री को एडिट कर सकते है 

Click to Watch Step by Step Tutorial Video for Tally ERP 9 with GST

Leave a Comment