How To type in HIndi in CorelDRAW and Photoshop without Hindi font

बिना हिंदी टाइपिंग सीखे CorelDRAW या PhotoShop में हिंदी में कैसे टाइप करे 

इस पोस्ट में मैं एक सवाल जो की ” How to Type Hindi in CorelDRAW and Photoshop with English Font” का हल बताने जा रहा हूँ |
आप सब यह जानते है की हिंदी टाइपिंग कितनी कठिन होती है किन्तु बिना हिंदी टाइपिंग के काम भी नहीं चल पाता  है |
एक समय था जब कोरल और फोटोशॉप में काम करने के लिए KrutiDev फॉण्ट को सीखना पड़ता था|

और कोरल या फोटोशॉप हि कियो किसी भी सॉफ्टवेर में अगर हिंदी में टाइप करना होता तो KrutiDev Font की जानकारी जरुरी मानी जाती थी | वो KrutiDev के कीबोर्ड शोर्टकट , याद हिं होगें आपको , कितने कठिन होते थे उनको याद रखना | जैसे   के लिए Alt+0188 एवम  )  के लिए Alt+0189  इत्यादि |

किन्तु तकनीक की विकास ने हिंदी लिखना पढ़ना आसान बना दिया है
अब आप बिना हिंदी फॉण्ट के ज्ञान के हिंदी में बड़े आसानी से टाइप कर सकते है और CorelDRAW and Photoshop में Hindi Typing with English Font कर सकते हैं

जी हाँ हमें पता है
आप कहोगे यह तो हम जानते है कि मंगल फॉण्ट से अब हिंदी में टाइप किया जा सकता है ,
लेकिन दोस्तों मंगल  फॉण्ट से टाइप करने के लिए भी हिंदी Layout को याद करना पड़ेगा |

किन्तु अगर मैं कहूँ की Type Hindi in CorelDRAW and Photoshop with English Font तो मुस्किल हो जाएगी |
किन्तु इसका हल है अब आप फोनोटोनिक के माध्यम से हिंदी में टाइप कर सकते है
अगर आपको लिखना है घर तो बस आप इंग्लिश में ghar टाइप करे
और वह अपने आप हिंदी में घर टाइप हो जाये गा |

जी है हम Google Input tool की बात कर रहें हैं |

अब आप Google Input Tool की मदद से कोरलडॉ , फोटोशॉप , पेजमेकर जैसे सॉफ्टवेर में भी आसानी से हिंदी में टाइप कर सकते है |

पूरी प्रक्रिया जानने के लिए निचे दिए विडियो को देखे |

Download Google Input Tool for 32bit supported OS

click to download

Download Google Input Tool for 64bit supported OS

click to download

Google Hindi Fonts Download Link

click to download

Alternate Link for Google Hindi Fonts Download

2 Comments

  1. VIDYAVATI SHARMA on 21/01/2023 at 9:46 pm

    I have downloaded Google Input Tool for my OS Win 10(64-bit) and installed it. But, do not know how to start using the tool for my CorelDraw 10. Dear Gopalji please guide me. I shall be highly grateful if you can kindly spare some time for this.

    • Gopal Sharma on 23/01/2023 at 3:11 pm

      press win+space to switch between os language

Leave a Comment