Tally ERP 9 Latest Version Download and Install
Tally ERP 9 Latest Version Download and Install
Tally ERP9 के नए अपडेट लगातार आते जा रहे है , ऐसे में Tally users को हमेशा यह दिक्कत बनी रहती है की अब Tally का कौन सा नया वर्सन आया है और उसे कैसे download करें |
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको Tally के Latest Version को डाउनलोड और इंस्टाल करने का तरीका बताने जा रहा हूँ | तो चलिए शुरू करते है …
Tally क्या है ?
Tally ERP9 एक फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है| फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को FA software के नाम से भी जाना जाता है|
ऐसे सॉफ्टवेयर जिसमें हम लोग बैंक डिपॉजिट, विड्रोल, सेल्स, सेल्स रिटर्न, परचेज, परचेज रिटर्न , रिसिप्ट, पेमेंट इत्यादि की एंट्री कर सकते हैं वो एक फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कहलाता है |
Tally मैं हम लोग एंट्री करने के साथ-साथ इससे बहुत अच्छे क्वालिटी के रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं |
टैली की जो सबसे बड़ी खूबी है वह है इसका हमेशा अपडेट रहना यह हमेशा ही गवर्नमेंट के लेटेस्ट GST update के अनुसार अपने आप को अपडेट करता रहता है जिससे इसमे काम करने मे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती |
इसके के बारे में और विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
Tally ERP 9 latest Version Download and Install
आपके लिए कौन सा Tally सही रहेगा
Tally ने अपने users के लिए Tally के तिन प्रकार के लायसेंस उपलब्ध कराये है , चलिए जानते है इनके बारे में
- Tally Silver (Single User): अगर आप एक कम्पूटर में काम करते है और आपका कारोबार ज्यादा बड़ा नहीं है तो आप Tally के Silver License version purchases कर सकते है | यह लाइसेंस एकल कम्पुटर के लिए ध्यान रख कर बनाया गया है |
- Tally Gold (Multi user) :अगर आपका कारोबार बड़ा है और एक साथ एक से ज्याद लोग आपके कारोबार का हिसाब रखते है और आप चाहते है की सब अलग अलग कम्पुटर में एक ही Tally पे काम कर सके, तो आप इस लाइसेंस को खरीद सकते है |
- Tally Educational : अगर आप अभी सीख रहे हैं और आप अभी पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप इस version को फ्री में डाउनलोड कर सकते है और सीख सकते है |
आपको जब लगे की अब आपको इसे खरीद लेना चाहिए तो ऊपर दिए जो भी लाइसेंस आपको सूट करे खरीद ले और उसका कोड फ्री version या Educational Version में डाल दे , वह फुल version हो जायेगा|
आप Educational mode में सारे काम कर सकते हैं किन्तु voucher सिर्फ हर महीने के पहली एवं दूसरी तारीख की ही बना सकते है , बाकी के तारीख lock होते हैं जिसका प्रयोग आप फुल लाइसेंस version में ही कर सकते है |
चाहें आप कोई भी लाइसेंस टाइप use करे सब एक ही तरीके से डाउनलोड एवं इंस्टाल होगे
डाउनलोड करने के लिए अपने browser में Tally Download Search करें या निचे दिए बटन पे क्लिक करे
निचे दिए विडियो को देख कर आप पूरी प्रक्रिया सीख सकते है

Tally के लेटेस्ट version को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पे क्लिक करें
किन्तु डाउनलोड करने से पहले अपने कम्पूटर की क्षमता की जाँच जरुर कर ले,
- Operating System: Windows XP/ 7/8/8.1/10
- Memory (RAM): 1 GB of RAM required.
- Hard Disk Space: 1 GB of free space required.
- Processor: Intel Dual Core processor or later.
Reference : https://help.tallysolutions.com/article/Tally.ERP9/release_notes/release_6.4.8.htm
Release Notes for Tally.ERP 9 Release 6.4.8 – India
Always upgrade to the latest release of Tally.ERP 9 to enjoy greater business benefits. Move to the latest release using the easy in-product update facility.
Highlights
Tally.ERP 9 Release 6.4.8 introduces new functionalities for e-Way bill generation and composite dealers.
● Latest changes in e-Way bill are now supported
o Support for latest e-Way Bill Offline Tool Version 1.0.0918
o You can now capture CESS on quantity and other values in the invoice and export the same in the Excel Template and JSON for e-Way Bill
● Simplified compliance for composite dealers
o Support for latest GSTR–4 Offline Tool Version 3.0
o You can now capture zero rated supplies in the Return
Product Improvements
● Tally.ERP 9 now supports the latest e-Way Bill and Consolidated e-Way Bill JSON Preparation Tools, Version 1.0.0918. You can now capture the following details in the MS Excel template, and JSON files:
o Cess Non Advol – Value of cess based on quantity
o Others – Additional expenses/incomes entered in the invoice, which do not form part of the assessable value.
● Tally.ERP 9 now supports the latest offline tool, Version 3.0, for GSTR-4, to capture zero-rated sales. Also, the GSTR-4 report displays the break-up of:
o Transactions participating in return tables.
o Transactions that have no direct impact in return tables.
● The transactions recorded with the following information, appeared under the exception Mismatch in Nature of transaction and Place of supply, Party’s country of GSTR-1 and GSTR-3B :
o Services availed in another state by paying central and state tax, recorded as local taxable purchase.
o Sales made by SEZ companies to registered dealers of the same state.
You can now select such transactions in the Exception Resolution report, and click A : Accept as is , to include them in the GST returns.