अपने घर पे आमंत्रण पत्र कैसे बना के छापे

अपने घर पे आमंत्रण पत्र कैसे बना के छापे
दोस्तों गणतंत्र दिवस नजदीक है और आपको आमंत्रण पत्र भी बनवाने हैं लेकिन प्रिंटिंग प्रेस में काम ज्यादा रहने के वजह से कोई भी प्रिंटिंग प्रेस आपके सौ पच्चास पिस इन्विटैशन कार्ड छापना नहीं चाहते हैं | तो अब क्या करें अगर जेरोक्स कर के आमंत्रण पत्र बाटेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा,
तो चलिए आपकी कुछ मदद कर दी जाए , इस पोस्ट में मैं आपको फटा फट आमंत्रण पत्र बनान और उसे प्रिंट करना बताने वाला हूँ |
हम पेजमेकर सॉफ्टवेर का प्रयोग करने वाले हैं आमंत्रण पत्र बनाने के लिए , अगर आपके पास पेगमेकर सॉफ्टवेर नहीं है तो आप निचे दिये लिंक पे क्लिक कर के उसे डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आपको उसे इंस्टाल करना नहीं आता है तो निचे दिये विडियो को देखकर सीख सकते हैं |
अब जब की अपने पेजमेकर इंस्टाल कर लिया हैं चलिए उसे शुरू करते हैं |
कॉरल ड्रॉ हिन्दी विडिओ क्लास
निचे दिये विडियो में उसे शुरू करना एवम उसके जरुरी टूल्स के बारे में बताया गया है |
निचे दिये विडियो में बताये गये स्टेप्स को फोलो कर के आप फटा फट आमंत्रण पत्र बना सकते हैं |
अगर आपको वह सब Background file डाउनलोड करने है जिनका इतेमाल विडियो में किया गया है तो आप निचे दिये लिंक पे क्लिक कर के उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हो |
1. Click to Download Background 1
2. Click to Download Background 2
3. Click to Download Background 3
4. Click to Download Background 4
5. Click to Download Background 5
6. Click to Download Background 6
7. Click to Download Background 7
8. Click to Download Background 8
9. Click to Download Background 9
10. Click to Download Background 10
11. Click to Download Background 11
12. Click to Download Background 12
PageMaker file download link for Practice
Complete PageMaker Tutorial Video