How to Solve Tally Project in Hindi

Tally के प्रोजेक्ट को कैसे हल करें ?
स्टूडेंट टैली तो सीख लेते हैं किन्तु जब समय आता है और पूछा जाता हैं की How to solve tally project तो सारी की सारी पढाई धरी की धरी रह जाती है और दिमाग काम करना बंद कर देता है |
ऐैसी बात नहीं है की उनको टैली नहीं आती , बेसक उन्हें टैली आती है किन्तु टैली में दिये गये प्रोजेक्ट अर्थात सवालो को कैसे हल करना है वह प्रकिया वह नहीं जानते और गलतियाँ कर बैठते हैं |
इस पोस्ट में मैं आपको प्रोजेक्ट को सही तरीके से हल करना सिखाऊंगा जो आप कभी नहीं भूल पाएंगे और आपके प्रोजेक्ट बहुत सरलता से हल भी हो जायेंगे |
चलिए एक प्रोजेक्ट का उदहारण ले लेते हैं | निचे दिया गया बिल एक परचेज अर्थात खरीदारी का बिल या बोलिए Tax Invoice है जो की मान लेते हैं की हमारी कम्पनी ने की है | इसे टैली में कैसे एंट्री करनी है चलिए देखते हैं |
लेकिन जरा ठहरिये , प्रश्नों को हल करने से पहले हमें एक सूची बनानी होगी जिसे हम कार्यों को क्रम में व्यवस्थित कर पाएंगे |जैसे पहले लेजर बनाना है की स्टॉक आईटम बनाना है , कंपनी को बनाना है GST भी एनेबल करना है , इन सारे कामो को स्टेप बाय स्टेप करना होगा , नहीं तो सारा प्रोजेक्ट गडबड हो जायेगा |
टैली फ्री विडियो क्लास
और कहें तो ज्यादातर स्टूडेंट यही गलती करते हैं , तो हम यह गलती नहीं करेंगे
सबसे पहले हम एक चेक लिस्ट बनायेंगे , जिसमे यह तय करेंगें की How to solve tally project के लिये पहला काम क्या करना है
चेक लिस्ट कुछ इस तरह से बनाये
- Company Create करना
- Company में GST इनेबल करना
- लेजर तैयार करना
- Sales Ledger Create करना
- Purchases Ledger Create करना
- Tax Ledger Create करना ( CGST, SGST & IGST)
- Sundry Creditor (Suppliers) के लेजर बनाना
- Sundry Debtors (Consumers) के लेजर बनाना यदि सेल कर रहें हो
- Inventory Masters तैयार करना
- Unit तैयार करना
- Stock Item तैयार करना साथ हीं उनमे GST rate and HSN code सेट करना
- Vouchers Pass करना अर्थात Voucher Entry करना
- प्रिंट प्रीव्यू देखना और अगर जरुरत हो तो प्रिंट लेना
अगर आप ऊपर दिये चेक लिस्ट के अनुसार काम करते हैं तो आपका प्रोजेक्ट चुटकियों में हल हो जायेगा और आप किसी तरह की गलती भी नहीं करेंगे |
प्रोजेक्ट का हल कैसे करना है यह इस विडियो में बताया गया है
विडियो को देखते जाए और हमारे साथ चेक लिस्ट को फोलो करते हुवे हाथों हाथ प्रोजेक्ट को हल करें |
- How to Download Tally Prime ?Tally Prime Tally का एक बहुप्रतीक्षित वर्सन है जिसका बहुत समय से इंतिजार किया जा रहा था | October 28 को इसका प्रदर्सन…
- Payroll In TallyPayRoll Tally का एक बहुत ही उपोयोगी फीचर है | इसमें आप आपने Employe का Salary Slip बना सकते हैं | इसके साथ…
- Tally.ERP9 TutorialWhat is Tally.ERP9? Tally.ERP9 is a FA (Financial Accounting) software with ERP (Enterprise Resource Planning) feature developed by Tally Solutions Pvt. Ltd. India.…
- Tally TDL Download freeTally TDL file को डाउनलोड करने से पहले यह जान लेते हैं की टीडीएल फाइल होता क्या है | दरअसल TDL का पूरा…
- Tally ERP9 Tutorial In HindiTally.ERP9 is a FA (Financial Accounting) software with ERP (Enterprise Resource Planning) feature developed by Tally Solutions Pvt. Ltd. India . FA software…
- How to solve Tally Project In Hindi-2Tally में Multiple Product or Item Purchases की एंट्री कैसे करें Tally Project in Hindi Part-2 इस पोस्ट में आप Tally Project part-2…
- How to Solve Tally Project in HindiTally के प्रोजेक्ट को कैसे हल करें ? स्टूडेंट टैली तो सीख लेते हैं किन्तु जब समय आता है और पूछा जाता हैं…
- TOM-PA Tally On Mobile Tutorial in HindiTally Mobile में कैसे चलायें TOM-PA Tally On Mobile – Personal Account Introduction TOM-PA (Tally On Mobile- Personal Account) एक Android based Accounting…
- How to Reset Company Password and Recover Data in Tally ERP 9How to Reset Password and Recover Data from a Password Protected Company in Tally ERP 9 क्या आप भी कभी इस मुसीबत में…
- Tally के Report को WhatsApp या Email कैसे करेंTally के Report को WhatsApp या Email कैसे करें दोस्तों जैसे की आप सभी जानते है की आज कल WhatsApp कितना प्रोयोग होने…
- Tally कैसे सीखे – How to Learn Tally ERP9How to Learn Tally ERP9, Tally कैसे सीखे दोस्तों जब भी मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिलता हूँ जो Tally सिखना चाहता है…
tally his nice.but hm downlod nhi kr pa rahe hai PC me
क्या डाउनलोड नहीं कर पा रहें हैं