Rapid Computer Course for All Competitive Exam

Rapid Computer Course for All Competitive Exam
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं JSSC ने पंचायत सचिव परीक्षा का सिलेबस पब्लिश कर दिया है | इस सिलेबस में स्पष्ट पता चल रहा है की इस बार के exam में कंप्यूटर से जो सवाल पूछे जायेंगे वह थोड़े कठिन हो सकते है |
बहुत से मित्रो ने कम्पुटर की सही से पढाई भी नहीं की है तो उनके पास होने के चांस भी कम हो गए हैं किन्तु आप अगर इस पोस्ट को पूरा पढेंगे तो मैं यह उमीद करता हूँ की कम्पुटर में आपको अच्छे मार्क्स मिल जायेंगे |
मैंने इस पोस्ट में सारे सिलेबस को cover करने का प्रयास किया हैं | अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगे तो उन दोस्तों से साथ जरुर शेयर करें जिनको इसकी बहुत जरुरत हैं और हाँ पोस्ट को लाईक करना न भूले |
तो चलिए सिलेबस के अनुसार तैयारी शुरू करते हैं
Windows Basic ( Notepad, Wordpad, Calculator and Explorer का ज्ञान )
Ms-Office का ज्ञान (इसके अंतर्गत वर्ड , एक्सेल और PowerPoint के सवाल होंगे
विंडो एक्स्प्लोरर का बेसिक ज्ञान ( इसके अंतर्गत फाइल फोल्डर बनाना , नाम बदलना , मिटाना इत्यादि होगें )
Project Presentation ( इसके अंतर्गत वर्ड अवम एक्सेल से प्रोजेक्ट को PowerPoint में स्लाइड बनाना होगा )
इन्टरनेट ( इसके अंतर्गत इमेल भेजना अवम प्रोजेक्ट को मेल करना होगा )
इस पोस्ट में मैं आपको इनसब टॉपिक पे स्टेप बाय स्टेप सारी चीजे बताऊंगा , किन्तु आपसे एक अनुरोध है , अगर किसी टॉपिक में आपको किसी प्रकार की समस्या हो या समझाने में परेशानी हो तो निचे कम्मेंट में जरुर लिखे
सबसे पहले विंडोज एक्स्प्लोरर की बात करतें हैं , Windows Explorer एक प्रकार का फाइल मेनेजर है जैसा की मोबाईल फोन में होता है | इसमें आप फ़ाइल् और फोल्डर को व्यवस्थित कर सकते है | नए फाइल फोल्डर बना सकते हैं , उनके नाम बदल सकते हैं , उन्हें मिटा सकते हैं या एक जगह से दुसरे जगह पे उसको कॉपी पेस्ट कर सकतें हैं |
सारी जानकारी हम ने आपके लिए विडियो में बता रखी है | इस विडियो को पहले ध्यान से देखे फिर इसके साथ साथ अभ्यास करें | जब आप निपुण हो जायें तब अगले विडियो को देखे
Windows 7 Explorer
Window 7 Desktop Customization
Window 7 Calculator
Window 7 Notepad
Window 7 Wordpad
अगर आप Windows 7 के बारें में और अधिक जानना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें
Microsoft Word- part 1
Microsoft Word- Part2
Microsoft Word- Part3
Microsoft Word-Complete Basic in Single Video for Office work
Microsoft Excel- Complete Basic for Office work
Excel के सारे विडियो स्टेप बाय स्टेप देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
Microsoft PowerPoint
प्रोजेक्ट बनाना एवं मेल करना
- Accounts
- Adobe PageMaker
- All
- Alternatives
- Android App
- Basic Computer Course
- Busy Accounting
- CLASH OF CLANS
- CorelDRAW Tutorial
- DeskTop Publishing
- Download
- Excel 2019 Tutorial in Hindi
- Gaming
- HTML
- Microsoft Excel
- Microsoft Office 2016/2019
- Microsoft PowerPoint
- Microsoft Publisher
- Microsoft Word
- Online Test
- PowerPoint 2019 Hindi
- PUBG MOBILE
- Tally ERP9 Tutorial
- Tally Prime Tutorial (Hindi)
- Tips & Tricks
- Uncategorized
- Windows 10
- Learn Basic Computer in Hindi – Microsoft Notepad 2023, for all CCC, O level, DCA, ADCA NIELIT Exam
- A comprehensive class on Windows 10 File Explorer in Hindi
- All about Windows 10 Calculator
- How to Change Date and Time in windows 10, Change Time Format 24Hr to 12Hr Format, Hindi Date
- Windows 10 Mouse All Settings, Mouse Settings for left-hand operator In Hindi