अपना फोन नंबर दूसरे के मोबाईल पे सेव है या नही कैसे जाने ? अब फोन दूसरे का है। उसमे किसका नंबर सेव रखना हैं और किसका नही यह उनका फैसला है। बिना उनके मोबाईल चेक किए हम इसे कैसे जान सकते हैं ? और इसे जानने की जरूरत ही क्या है ? चलिए दोनों सवालों का जबाब देखते हैं।

पहले के जमाने मे जब लैंड्लाइन फोन हुआ करता था तब हम किसी के आवाज से ही पहचान लेते थे किसने फोन किया है । अगर जिसे फोन किया जा रहा होता था वह ज्यादा परिचित इंसान नहीं होते तब उनके फोन उठाते हीं हम अपना परिचय देते थे। अब मोबाईल या smartphone होने के कारण यह आदतें छूट गयी है। क्योंकि मोबाईल या smartphone मे लगभग सभी लोग नंबर सेव कर के रखते हैं। इस कारण किसी को फोन करके हम लोग सीधा ही बात करने लग जाते हैं बिना अपना परिचय दिए। क्योंकि हम जानते हैं की फोन रिसीभ करने से पहले ही सामने वाला जान चुक हैं किसने फोन किया हैं।

Best Free Microsoft Office Alternatives

अब समस्या तब होती है जब आप किसी ऐसे इंसान से बात करना चाहते है जो आप से बहुत ज्यादा परिचित नही हैं और आप यह नहीं जानते की आप का फोन नंबर उसके पास सेव है या नहीं । अगर आप का नंबर उसके पास सेव है तब आप बहुत ही आसानी से एक दोस्ताना अंदाज मे बात कर सकते हैं, नही तो आप को पहले अपना परिचय देना होगा फिर आप बात कर सकेंगे । ऐसे मे हर किसी को जानने का मन होता हैं क्या अपना फोन नंबर दूसरे के मोबाईल पे सेव है ।

अपना फोन नंबर दूसरे के मोबाईल पे सेव है या नही

इसके लिए आप को कोई भी एक्स्ट्रा app Download करने की जरूरत नही हैं । इसे जानने के लिए मैं एक ट्रिक का इस्तेमाल करती हूँ। जिसे आज आप सब के साथ शेयर करने जा रही हूँ। अगर पसंद आए तो दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट को जरूर शेयर करे।

YouTube से पैसा कैसे कमाते है

अपना फोन नंबर दूसरे के मोबाईल पे सेव है या नही चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले जिस नंबर को आप चेक करना चाहते हैं वह अगर आपके मोबाईल पर सेव नही है तो उसे सेव करें ।
  • अब WhatsApp पे जा कर ऊपर तीन डॉटस पर क्लिक करे।
  • New broadcast पर क्लिक करे।
  • 2-3 ऐसे लोगों के नाम चुने जिनके पास आप का नंबर सेव है। साथ मे उनका भी नाम चुने जिनका नंबर आप चेक करना चाहते हैं।
  • अब एक massage भेजे ।
  • अगर आप का massage उनके पास receive हो जाए तब आप का नंबर उनके मोबाईल पर सेव है।

Read More

Leave a Comment