Best Free Download Manager Alternative
Internet Download Manager (IDM) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डाउनलोड मेनेजर प्रोग्राम है लेकिन पिछले कुछ समय से जब से FDM अर्थात Free Download Manager ने अपने फीचर मे सुधार के साथ साथ नये और भी बेहतरीन फीचर जोड़े हैं , यह IDM को कड़ी टक्कर दे रहा है |
Best Laptop in Budget
Windows 10 में नेट स्पीड को टास्कबार में कैसे दिखाएँ
इस बात में कोई दो राय नहीं है की Internet Download Manger (IDM) एक बेहतरीन डाउनलोड क्लाइंट प्रोग्राम है | अगर आप इसका पेड वर्सन यूज करते हैं तो इसके सर्विस से आप कभी नाखुस शायद हीं होगें | लेकिन भारत में ज्यादा युजर इसका Crack Version यूज करते हैं और इससे काफी दुखी भी रहते हैं |
क्रैक वर्सन यूज करने के नुकसान
Internet Download manager (IDM) Crack Version यूज करने में कई नुकसान भी हैं जैसे की हो सकता है की जिस साईट से आप इसका क्रैक वर्सन डाउनलोड कर रहें हो वह इसके साथ आपके कंप्यूटर में कोई मालवेयर या वाइरस भी इंस्टाल कर दे जिससे आपके डाटा का नुकसान भी हो सकता है | और अगर ऐसा कुछ नहीं भी होता है तब भी क्रैक वर्सन हमेसा क्रैश होता रहता है जिससे काफी परेशानी होती है |

फ्री में डाउनलोड मेनेजर
अगर आप Internet Download Manger (IDM) की सारी खूबियां चाहते हैं लेकिन पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो Free Download Manager (FDM) एक अच्छा ऑप्सन है | इसमें IDM के लगभग सारी खूबियां तो हैं हीं साथ हीं कुछ एक्स्ट्र फिचर भी हैं जो आपको IDM में भी नहीं मिलते |
इस लिये दोस्तों हम कहेगें की क्रैक सॉफ्टवेयर के जगह पे ऐसे फ्री के ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर यूज किये जायें जिससे आपका कंप्यूटर भी सेफ रहें और काम करने में भी कोई दिक्कत ना हो |
आगे ऐसे और भी ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के बारें में मैं जानकारी देता रहूँगा | इस लिये साईट को निरंतर विजिट करते रहें और अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर करना ना भूलें | अगर आप किसी खास सॉफ्टवेयर का ओपन सोर्स अल्टरनेटिव चाहते हैं तो कमेन्ट करें |
Best Free Alternative for Microsoft Office