Best Free Microsoft Office Alternatives
कंप्यूटर पे काम करने के लिये ऑफिस सॉफ्टवेयर की जरूरत सभी को होती है और ऑफिस सोफ्टवेयर में सबसे ज्यादा Microsoft Office प्रयोग किया जाता है |लेकिन Microsoft Office suite काफी महँगा है और सभी के बजट में फिट भी नहीं बैठता , इसके अलावा अगर आप ऑफिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हल्के-फुल्के काम के लिये करते हैं तो भी आपको Microsoft Office काफी महँगा पड़ेगा | इस पोस्ट में हम आपको Best Free Microsoft Office Alternatives के बारे में बताने वाले हैं जो फ्री तो हैं हीं लेकिन काम के मामले में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से कम नहीं हैं |इन्हें आप Best free Office suite भी कह सकते हैं |
इसे भी देखे : क्या आपका Windows 10 ज्यादा डाटा खर्च कर रहा है ?
What is Microsoft Office Suite?

Microsoft Office suite कुछ ऐसे प्रोग्रामों का समूह है जिनकी मदद से आप कॉमन प्रोडक्टिविटी टास्क ( common productivity tasks) को पूरा कर सकते हैं , जैसे लेटर लिखना , प्रजेंटेसन बनाना और शीट तैयार करना इत्यादि |बेसिकली किसी भी ऑफिस सॉफ्टवेयर के अंदर आपको तीन प्रकार के सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं – लेटर इत्यादि लिखने के लिए वर्ड प्रोसेसर , शीट बनाने के लिए स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर और प्रजेंटेसन बनाने के लिए प्रजेंटेसन सॉफ्टवेयर |
इन्हें भी पढ़े : माइक्रोसॉफ्ट वर्ड नोट्स
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल नोट्स
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट नोट्स
अब तक आप ऑफिस सॉफ्टवेयर के बारे मे समझ चुके हैं की ऑफिस सॉफ्टवेयर क्या होता है और इसका इस्तेमाल क्या है |अब चलिए जानते हैं Best Free Microsoft Office Alternatives के बारे मे , इन ऑफिस सॉफ्टवेयर मे आपको वह सब सॉफ्टवेयर मिलेगें जो किसी ऑफिस मे काम करने के लिए चाहिए |
Best Free Microsoft Office Alternatives
- SoftMaker Free Office
- Apache OpenOffice
- LibreOffice
- WPS Office
ऊपर बताये गये सारे ऑफिस सॉफ्टवेयर फ्री हैं और इनको आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट से फ्री मे डाउनलोड कर सकते हैं | चलिए जरा इनपे थोड़ा विस्तार से नजर डालते हैं |इन मे से कुछ तो Best Open source office software हैं जो पूरी तरह से फ्री हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कुछ पैसे खर्च कर के आप एक्स्ट्रा फीचर भी जोड़ सकते हैं |लेकिन फिर भी बेसिक वर्क के लिये जितने फीचर की आवश्यकता होती है , उससे कहीं ज्यादा फीचर इन में फ्री में उपलब्ध हैं इस लिये मैंने इन्हें Best Free Office Suite के अंदर लिया है |
SoftMaker Free Office

SoftMaker Free Office एक बेहतरीन ऑफिस सोफ्टवेयर है जिसका प्रयोग आप Microsoft Office Alternatives के तौर पे कर सकते हैं | SoftMaker Office एक्स्ट्रा फीचर भी उपलब्ध करता है जिसे आप इसके साईट से जा कर खरीद भी सकते हैं | लेकिन बेसिक ऑफिस वर्क करने के लिये आपको एक्स्ट्रा फीचर खरीदने की जरूरत शायद ना पड़े क्योंकि फ्री वर्सन में आपको इतने ज्यादा फीचर मिल जाते हैं की आपका काम हो जाता है |
Included Packages:
- TextMaker (Ms-Word alternative)
- PlanMaker (Ms-Excel alternative)
- Presentations (Ms-PowerPoint alternative)
Download Size:
110 Mb aprox. for windows
Supported OS:
- Mac
- Windows
- Linux
Interface (UI):
Ribbon Style, Classic Menus Style , Touchscreens Style
Download Link:
https://www.freeoffice.com/en/download/applications
Apache OpenOffice

Apache OpenOffice एक Open Source ऑफिस सॉफ्टवेयर है जिसे आप Microsoft Office Alternatives के तौर पे इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमें आपको बेसिक ऑफिस वर्क के लिये तो सॉफ्टवेयर फ्री में मिलते हीं हैं साथ हीं एडवांस वर्क के लिये भी बहुत से एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं | इसके अलावा नेट पे बहुत से एड ऑन फ्री में उपलब्ध हैं जिन्हें आप डाउनलोड कर के इसके फीचर को और भी बढ़ा सकते हैं |Apache OpenOffice को आप lifetime free use कर सकते हैं |
Included Packages:
- Writer (Ms-Word alternative)
- Calc (Ms-Excel alternative)
- Impress (Ms-PowerPoint alternative)
- Draw (graphics and diagrams creator)
- Base (Ms-Access alternative)
- Math (equation editor)
Download Size:
150 Mb aprox. for windows with Language Pack
Supported OS:
- Mac
- Windows
- Linux
Interface (UI):
Classic Menus Style
Download Link:
https://www.openoffice.org/download/index.html
LibreOffice

LibreOffice भी एक Open Source ऑफिस सॉफ्टवेयर है जिसे आप Microsoft Office Alternatives के तौर पे इस्तेमाल कर सकते हैं | इसमें आपको बेसिक ऑफिस वर्क के लिये तो सॉफ्टवेयर फ्री में मिलते हीं हैं साथ हीं एडवांस वर्क के लिये भी बहुत से एक्स्ट्रा सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं | इसके अलावा इसका अपना एक फ्री एड ऑन पोर्टल भी है जहाँ से आप बहुत सारे फ्री के एड ऑन डाउनलोड कर सकते हैं और उसे LibreOffice में जोड़ सकते हैं | यह भी लाइफ टाइम फ्री में उपलब्ध हैं |
Included Packages:
- Writer (Ms-Word alternative)
- Calc (Ms-Excel alternative)
- Impress (Ms-PowerPoint alternative)
- Draw (graphics and diagrams creator)
- Base (Ms-Access alternative)
- Math (equation editor)
Download Size:
300 Mb aprox. for windows
Supported OS:
- Mac
- Windows
- Linux
- Android (Collabora Office for Android )
- iOS (Collabora Office for iOS)
Interface (UI):
Classic Menus Style , Tab Style
Download Link:
https://www.libreoffice.org/download/download/
WPS Office

WPS office पेड और फ्री दोनों हीं मोड में उपलब्ध हैं | बेसिक वर्क के लिये आप इसे लाइफ टाइम फ्री में यूज कर सकते हैं लेकिन अगर आप एक्स्ट्रा फीचर चाहते हैं तो इसके कामर्सियल वर्सन को परचेज कर सकते हैं | यह लगभग सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है | इस लिये इसे भी Microsoft Office Alternatives के तौर पे इस्तेमाल कर सकते हैं |
Included Packages:
- Document (Ms-Word alternative)
- Spreadsheets (Ms-Excel alternative)
- Presentation (Ms-PowerPoint alternative)
Download Size:
149 Mb aprox. for windows
Supported OS:
- Mac
- Windows
- Linux
- Android
- iOS
Interface (UI):
Tab with Classic Menus Style , Touch Style