किसी भी फाइल को PDF में कैसे बदले बिना किसी सॉफ्टवेयर के
Offline Free PDF Converter (ऑफलाइन फ्री पीडीएफ कन्वर्टर ), जी हाँ आप ने सही पढ़ा , अब आप किसी भी प्रकार के फाइल को PDF में बदल सकते हैं वह भी ऑफलाइन और बिना किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टाल किये | अर्थात Convert any file to PDF offline or Online free without any software. बात सिंपल है पर ट्रिक दमदार है
दोस्तों PDF (पीडीएफ ) एक ऐसा फ़ाइल फॉर्मेट है जिस मे ज्यादा से ज्यादा डाटा कम साइज मे सेव कर सकते हैं साथ हीं जब एक बार किसी भी फ़ाइल को (पीडीएफ) PDF मे बदल दिया जाता है तो उसके कंटेन्ट को आसानी से नहीं बदला जा सकता है |
इन्हे भी पढ़े :
वर्ड नोट्स
एक्सेल नोट्स
पॉवर पॉइंट नोट्स
टैली नोट्स
लेकिन ऐसी बात नहीं है की PDF को दूसरे फ़ाइल फॉर्मेट मे नहीं बदला जा सकता या तो फिर PDF to Word or PDF to Excel में कन्वर्ट नहीं क्या जा सकता|How to Edit PDF के बारे में हम लोग दुसरे पोस्ट में जानेगें | इस पोस्ट में हम बात करेंगें की Convert any file to PDF offline or Online free ( किसी भी फाइल को PDF में कैसे बदले बिना किसी सॉफ्टवेयर के )
Convert Web Page to PDF ( वेब पेज को पीडीएफ में बदलना )
अक्सर हमलोग नेट पे कई सारे पोस्ट या आर्टिकल पढते हैं और उसे सेव कर के रखने की जरूरत भी महसूस करते हैं या चाहते हैं की ऑनलाइन नोट्स का पीडीएफ फाइल मिल जाता तो उसे डाउनलोड कर के आराम से ऑफलाइन में जब चाहे पढ़ पाते | लेकिन दोस्तों बहुत से साईट नोट्स के पीडीएफ फाइल उपलब्ध नहीं करवाते हैं , जैसे हम ने भी इस साईट में जो नोट्स दे रखे हैं उनका पीडीएफ फाइल नहीं दिया है , इसका कारण यह है की आप किसी भी वेब पेज को एक क्लिक में पीडीएफ में बदल सकते हैं आर्थत पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते हैं |
इन्हें भी पढ़े : दूसरे के मोबाईल पे आपका नंबर सेव हैं की नहीं कैसे जाने
इसके लिये आप प्रिंट ऑप्सन का इतेमाल कर सकते हैं | सबसे पहले जिस वेब पेज का आपको पीडीएफ फाइल चाहिये उसे किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें फिर कीबोर्ड से Ctrl+P दबायें या फिर मीनू से प्रिंट कमांड को क्लिक करें उसके बाद प्रिंटर ऑप्सन में Microsoft Print to PDF कमांड को चुने और अपने फाइल को सेव करने के लिये लोकेसन चुने फिर एक फाइल नेम टाइप करें और प्रिंट पे क्लिक कर दें | आप देखेगे की वह वेब पेज पीडीएफ फाइल के रूप में सेव हो चूका होगा |
इन्हें भी पढ़े : टैली फुल विडिओ कोर्स


Convert any file to PDF offline ( ऑफलाइन किसी भी फ़ाइल को पीडीएफ मे कैसे बदलें )
जिस फ़ाइल को आप PDF में convert करना चाहते हैं उस पे राइट क्लिक करें और Open with Internet Explorer ले लें ( आप चाहें तो किसी दुसरे इंटरनेट ब्राउज़र को भी चुन सकते हैं ) अगर आपको ओपन विथ में इंटरनेट एक्सप्लोरर नजर ना आये तो Choose another App ऑपसन को चुने और फिर नेक्ट विंडो से इन्टरनेट इक्स्प्लोरर को चुन ले | उसके बाद पहले वाले स्टेप मे जो बताया गया है उसके अनुसार फ़ाइल को पीडीएफ के रूप मे प्रिन्ट कर लें |

