How to Add an Email Address to Your Gmail Contacts
जीमेल कान्टैक्ट लिस्ट मे ईमेल आइडी को कैसे सेव करें ?
अगर आप Gmail यूज करते हैं तो हो सकता है की आपके सामने भी यह सवाल जरूर आया होगा की जीमेल से ईमेल आईडी को कान्टैक्ट लिस्ट मे कैसे जोड़े अर्थात How to Add an Email Address to Your Gmail Contacts from Gmail ।
लगता तो यह साधारण सा सवाल है किन्तु बहुत से लोग इसका जवाब नहीं जानते | यह है तो आसान लेकिन जब आप जान जायें |
इस पोस्ट मे हम दोनों तरीकों के बारें मे बात करेंगे अर्थात अगर कंप्युटर का इस्तेमाल किया जाए
तो कैसे होगा और अगर मोबाईल का इस्तेमाल किया जायें तो कैसे होगा |
वर्ड के फ्री विडियो क्लासेस के लिये क्लिक करें
कंप्युटर के माध्यम से ईमेल आईडी को कॉन्टेक्ट लिस्ट मे जोड़ना
(Add an Email Address to Your Gmail Contacts using Computer)
- अपने कंप्यूटर में जीमेल को ओपन करें और अपने माउस को उस ईमेल पे ले जायें जिसका ईमेल आईडी आपको गूगल के कान्टैक्ट लिस्ट मे जोड़ना है|
- आपके सामने एक छोटा सा पॉपअप खुल के आ जायेगा |
- इस Popup मे आपको Add to Contacts का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पे क्लिक कर दें |
- जिस ईमेल पे आप ने माउस ओवर किया था उसके सेंडर का ईमेल आईडी जीमेल के कान्टैक्ट लिस्ट अर्थात गूगल के कान्टैक्ट लिस्ट मे सेव हो जायेगा |

आपने जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर के कान्टैक्ट को सेव किया है उस आईडी को आप जहाँ भी ऑपेन करेंगे चाहें दूसरा कंप्युटर हो या आपका मोबाईल , हर जगह से आप इस कान्टैक्ट को एक्सेस कर सकते है |
यह कान्टैक्ट आपके मोबाईल के कान्टैक्ट लिस्ट मे भी दिखाई देगा | आप वहाँ से भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं |अगर इसी ईमेल आइडी से मोबाइल में भी लोगिन किये हुवे हैं |
सेव किए ईमेल आइडी को कान्टैक्ट लिस्ट से हटाना या सुधारना
( How to Edit or Delete an Email ID form Contacts)
अगर आपको सेव किए हुवे ईमेल आईडी मे किसी तरह की सुधार करनी हो या उसे डिलीट करना हो तो दो तरीके हैं|
एक तो आप जीमेल से कर सकते हैं दूसरा contacts.google.com को विज़िट कर के भी कर सकते हैं
अगर आप जीमेल से सुधार करना चाहते हैं तो जिसके ईमेल आइडी को सुधारना है उसके किसी ईमेल पे माउस ओवर करें
आपको पहले जैसे हीं पॉपउप फिर से दिखाई देगा ,
लेकिने इसमे Add to Contacts की जगह आपको Edit Contact का ऑप्सन मिलेगे उस पे क्लिक कर दे |

एक नया विंडो खुलेगा Contacts.google.com का |
यहाँ से आप अपने पहले से सेव किये हुवे ईमेल आइडी मे सुधार कर सकते है और उसे सेव कर सकते हैं या तो डिलीट बटन पे क्लिक कर के उसे डिलीट भी कर सकते हैं |

मोबाईल में ईमेल आईडी को कॉन्टेक्ट लिस्ट मे जोड़ना
(Add an Email Address to Your Gmail Contacts using Mobile)
mobile मे ईमेल आइडी को सेव करने के लिए जीमेल एप को ऑपेन करें |
आप जिस ईमेल का ईमेल आईडी अपने कांटेक्ट लिस्ट में जोडना चाहते है उस ईमेल को ऑपन करें |

जब आप ईमेल को ऑपेन करेंगें तो आपको जो लोगों नजर आता है ईमेल के आगे उसे टच करें |
आपके सामने एक नया विंडो खुल जायें |
इस विंडो मे Add contact का इकॉन दिखाई देगा (ऊपर का तस्वीर देखे ) उसे टच करें |
फिर से आपके सामने एक नया विडों खुल के आ जायेगा |

Create new contact ऑप्शन को टच करें , उसके बाद अपने गूगल अकाउंट को सिलेक्ट करें ऊपर दिख रहे तस्वीर के अनुसार |
जब सारी जानकारी आप टाइप कर ले तो टिक वाले निशान पे क्लिक कर के सेव कर दें |
अगर आगे जा कर आपको इसमे सुधार करना हो या कान्टैक्ट को डिलीट करना हो तो अपने मोबाईल मे कान्टैक्ट एप को ऑपन करें |
जिस कान्टैक्ट को सुधारना या डिलीट करना हो उसे टच करें उसके बाद थ्री डॉटस पे टच करें |
आपको edit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पे टच करें और अपनी इच्छा अनुसार सुधार कर के सेव कर दे |
अगर कांटेक्ट को डिलीट करना चाहें तो डिलीट बटन पे टच कर के डिलीट दें |