क्या आपका Windows 10 PC Internet data ज्यादा खर्च कर रहा है

अगर आप भी परेशान है अपने डाटा खर्च से तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए ,

इस पोस्ट में हम आपको तीन उपाय बताने वाले है जिससे आप अपने विंडोज १० के डाटा खपत को कंट्रोल कर सकते हैं

सेटिंग के द्वारा डाटा खर्च पे पाबन्दी लगाना

Windows 10 शुरू से बदनाम रहा है डाटा खर्च को ले कर , लेकिन ऐसा हैं नहीं Windows 10 में कुछ सेटिंग पहले से उपलब्ध है जिनका प्रयोग कर के आप अपने डाटा को बचा सकते हैं |

दरअसल होता यह है की जब आप अपने Windows 10 वाले कम्पूटर को नेट से कंनेक्ट करते है तो वह अपडेट डाउनलोड करने लगता है जिसके वजह से आपका डाटा तुरंत खत्म हो जाता है |

अगर आप नेट अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट से प्रयोग कर रहें हो या Wifi से या राउटर से सब के लिए सेटिंग है जिसको ऑन कर के आप डाटा खर्च को कम कर सकते है

Mobile Hotspot के लिए सेटिंग

ऊपर के तस्बीर में आप देख सकते है की हम ने कंप्यूटर को मोबाइल के हॉट स्पॉट से जोड़ा है

आपको जहाँ नेटवर्क का निशान दिखता है वहाँ पे क्लिक करना है फिर अपने मोबाइल के हॉट स्पॉट वाले नाम पे क्लिक करना है वहाँ आपको Properties लिखा हुवा मिलेगा उस पे क्लिक करें

आपके सामने सेटिंग का स्क्रीन खुल जायेगा | निचे तस्बीर देखे

Set as metered connection को ऑन कर दे |

अब आपका डाटा जल्दी खत्म नहीं होगा क्यों की अब Windows 10 इस नेट कनेक्सन से डाउनलोड नहीं करेगा |

Router या Lan के लिए सेटिंग

अगर आप Router या Lan से नेट प्रयोग कर रहें है तो निचे दिए तस्बीर के अनुसार उसे भी Meter connection बना दीजिए |

पहले जहाँ नेट का Icon दिखता है उस पे क्लिक करें फिर अपने कनेक्शन के नाम पे क्लिक करें

आपके सामने सेटिंग के नई स्क्रीन खुल जायेगी

यहाँ पर Set as metered connection वाले आप्शन बटन को ऑन कर दे , बस हो गया अब आपका कंप्यूटर इस कनेक्शन से अपडेट डाउनलोड नहीं करेगा और आपका डाटा बर्बाद नहीं होगा |

Software के द्वारा उपडेट को बंद करना

आप निचे दिए हुवे लिंक से सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर ले

फिर आप जब चाहे इसकी मदद से windows 10 के अपडेट को पूरी तरहा से ब्लाक कर सकते है

जब Windows 10 background में update नहीं करेगा तो आपका डाटा भी बेकार में खर्च नहीं होगा

इस तरहा से भी आप अपने डाटा को बचा सकते है |

कई बार क्या होता है कि Windows 10 बैकग्राउंड में बहुत बड़े मात्रा में डाटा का प्रयोग कर रहा होता है और यह डाटा Windows के अपडेट का होता है। इस कारण यदि आपका डाटा पैक लिमिटेड है तो वह तुरंत ही खत्म हो जाता है। इस स्थिति में आपको पता भी नहीं चलता है और आपका 2-4 GB डाटा तुरंत खत्म हो जाता हैं। अब अगर आप अपडेट को बंद कर देगें तो आपका डाटा बच जाये गा |

कृपया पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर करें और Like करना ना भूले |

Other topic

Leave a Comment