अगर आप सोचते हैं की वर्ड में जोड़ घटाव नहीं किया जा सकता तो आप गलत हैं | वर्ड में आप्शन होते हैं जिनकी मदद से वैसे हीं कैलकुलेशन किया जा सकता है जैसे हम लोग एक्सेल में करते हैं , लेकिन वर्ड में सारे फंसन प्रयोग नहीं कर सकते | फिर भी जो बेसिक फंसन हैं उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Sum, Average, Count, Max and Min इत्यादि |

अगर आपको पढ़ने का मन ना हो तो पोस्ट के निचे विडियो दिया हुवा है उसे देख कर सारी विधि सीख सकते हैं

Sum Function का प्रयोग करना

Sum Function का प्रयोग अंको को जोड़ने के लिये किया जाता है| आप वर्ड में उन्हीं अंको को जोड़ सकते हैं जो किसी टेबल में लिखे हो और यह जरुरी है की वह किसी एक कोलम या रो में लिखे हो |

Sl noProductAmount
1.Keyboard1200.00
2.Mouse500.00
3.Monitor8500.00
 Total=SUM(ABOVE)
sample data table

ऊपर दिए सेम्पल टेबल को अपने कंप्यूटर में वर्ड को ओपन कर के बना ले अब जहाँ Total लिखा है उसके दाहिने वाले सेल में अर्थात 8500.00 के निचे क्लिक करें | अब आपको Table tab के अंदर Layout Tab पे जाना है वहाँ सबसे लास्ट में दाहिने तरफ आपको Formula आप्शन मिलेगा, उस पे क्लिक कर दे |

आपके सामने Formula का एक विंडो आ जायेगा जिसमे =SUM(ABOVE) लिखा होगा | उसके निचे Number format का बॉक्स होगा, इस बॉक्स में क्लिक कर के आप नंबर फोर्मेट चुन सकते हैं | अब आपको OK बटन पे क्लिक कर देना है और आप देखेगें की जिस सेल में अपने क्लिक कर रखा था वहाँ ऊपर जितने नंबर लिखे थे उनका टोटल हो गया हैं |

Formula in Word

अगर अंक कोलम में ना हो कर रो में हो तो आपको फोर्मुला बदलना होगा | निचे दिए टेबल को देखें

नामहिन्दीगणितविज्ञानकुल
रमेश कुमार354045120
सुदाम दास254560=SUM(LEFT)
sample table data

इसमें फोर्मुला तो वाली है लेकिन Above के स्थान पे Left लिखा है क्योंकि अंक लेफ्ट साइड में हैं | आपको भी इसी तरह फोर्मुला लिखते समय ध्यान देना है की अंक ऊपर लिखे हैं या लेफ्ट साइड में |

Average, Count, Max and Min को प्रयोग करना

जिस प्रकार जोड़ने के लिये Sum फोर्मुला प्रयोग किया गया उसी प्रकार औसत निकाले के लिये Average Function का प्रयोग करना है लेकिन वर्ड आपको खुद औसत का फोर्मुला लिख कर नहीं देगा | आपको =sum(above) को मिटा कर =average(above) अगर अंक ऊपर हो तो और अगर अंक लेफ्ट साइड हो तो =average(left) लिखना होगा |

इसी प्रकार अन्य सभी फोर्मुलो को आपको स्वयं लिखना होगा |


Post …..

Leave a Comment