PowerPoint के फाइल को कॉम्परेस(Compress) कैसे करे
PowerPoint मे जब भी हम कोई बड़े और बेहतरीन Presentation तैयार करते हैं, उसका फाइल साइज़ भी बहुत बड़ा हो जाता है। जिसके कारण उसे Mail करना या किसी Device मे Transfer करने में दिक्कत होती है। ऐसे में सवाल आता है की How to compress powerpoint file यानि की PowerPoint के फाइल साइज़ को कम कैसे करे।
PowerPoint मे Presentation को तैयार करते वक्त विषय को सही से समझाने के लिए उसमे Images का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। हम कोशिश करते हैं इसमे अच्छे से अच्छे Quality का इमेज देने के लिए । यही इमेज PowerPoint के फाइल साइज़ को बढ़ा देता है।
इस समय बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है Presentation मे मौजूद Images को compress करके file size को छोटा करना। अगर आप किसी Image Compressor के मदद से Image को छोटा करना चाहेंगे तो इसमे आप का घंटों का समय बर्बाद होगा। यही काम आप PowerPoint मे एक मिनट से भी कम समय मे कर सकते हैं।
पॉवर पॉइंट 2019 हिन्दी में सीखे
PowerPoint मे Image Compress कैसे करे
PowerPoint Presentation मे इमेज को select करने से Picture Format Tab Highlight हो जाता है।
Picture Format Tab के Adjust ग्रुप मे Compress Picture टूल को Click करे ।

Compress Picture Dialog box के resolution मे अपना Option चुने और ok करे ।

ध्यान रखे : आप के Insert किए हुए इमेज का साइज़ जितना बड़ा होगा Compress Picture Dialog box मे Resolution का Option उतना ही ज्यादा होगा । अगर आप का Image साइज़ बहुत कम है, तब Resolution एक भी ऑप्शन highlight नही होगा।
PowerPoint advance animation
Presentation मे मौजूद सभी फोटो को एक साथ compress कैसे करे
अगर आप ने बहुत ज्यादा फोटो का इस्तेमाल किया हैं अपने Presentation मे तब सवाल ये आता है की How to compress all the images at once in the presentation? यानि की Presentation मे मौजूद सभी फोटो को एक साथ compress कैसे करे?
अगर आप Presentation मे मौजूद सभी फोटो को एक साथ ही compress करना चाहते हैं तो यह पावरपोईंट मे बहुत ही आसान है।
जब Compress Picture Dialog box Open हो तो उसमे Apply only to this picture को टिक ना रखे । इससे सभी फोटो एक साथ compress हो जाएगी ।
