Microsoft Word एक पावरफुल वर्ड प्रोसेसर है | इसमे कई यूनिक फीचर है जो कठिन काम को भी आसान बना देते हैं | इन्हीं मे से एक है इमेज resize और Crop image as Shape|

इन दोनों टूल्स के मदद से आप मिनटों मे वर्ड मे पासपोर्ट फोटो बना सकते हैं | पासपोर्ट फोटो हीं किया आप इसमे कमाल के इफेक्ट के साथ जो की पहले से दिए हुवे हैं की मदद से डाइनैमिक फोटो भी बना सकते हैं |

इस पोस्ट मे मैं आपको एक सिम्पल टूल के इस्तेमाल से पासपोर्ट फोटो बनाना सिखाऊँगा| तो चलिए शुरू करते हैं

पासपोर्ट फोटो बनाने के लिए सब से पहले एक फोटो पसंद कर ले| अब वर्ड को ऑपन करें | यह टूल वर्ड के सारे पुराने वर्सन जैसे Word 2007, word 2010, word 2013, word 2016 मे भी काम करता हैं | इस पोस्ट मे मैं वर्ड 2019 मे यह कर के दिखा रहा हूँ | तो हो सकता है की दूसरे वर्ड वर्सन मे स्क्रीन का थोड़ा फर्क पड़ जाए | खैर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा |

जब आप फोटो पसंद कर ले तो वर्ड को ऑपेन करें |

Image Insert करना

वर्ड ऑपेन करने के बाद इन्सर्ट इमेज टूल के मदद से अपने पसंद किए हुवे फोटो को वर्ड मे इन्सर्ट कर ले |

इमेज को Resize करना

अब उस इमेज मे क्लिक करें |अगर पुराना वर्ड है तो उस पे राइट क्लिक कर के प्रॉपर्टी मे जाए | और अगर आपके पास वर्ड 2013 या 2016 या 2019 है तो जैसे ही आप इमेज पे क्लिक करेंगें आपको एक नया टैब नजर आएगा जिसका नाम होगा Format इस टैब पे क्लिक करें और वह बंद हो गया हो तो नहीं तो इमेज अर्थात फोटो को क्लिक करते हीं वह खुल के आपके सामने या जायेगा | इस टैब के राइट साइड मे आपको Resize Group मे resize ऑप्शन मिलेगा उस पे क्लिक करने और अपने अनुसार साइज़ टाइप कर दे |

पूरी प्रक्रिया नीचे विडिओ मे दिखाया गया है जिसे देख कर आप पूरा प्रोसेस समझ सकते हैं

Leave a Comment