internet speed meter on windows 10 taskbar gseasytech

Dis­play Inter­net Speed on Windows 10 Taskbar अर्थात विंडो 10 के टास्कबार में इंटरनेट स्पीड को कैसे दिखाया जाये या देखे| इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक पे बात करेंगें | एंड्रॉयड में तो यह हमे दिखता रहता है जिससे काफी आसानी होती है स्पीड के बारे में जानना, लेकिन यह कंप्युटर पे कैसे किया जाए |

विंडोज के पुराने वर्सन में यह संभव था लेकिन विंडोज 10 के लिये कोई भी ऐसी सेटिंग नहीं है जिसके द्वारा टास्कबार में नेट स्पीड को दिखाया जा सके  की कितनी डाउनलोड स्पीड है और कितनी उपलोड स्पीड अभी मिल रही है |

जरूरत क्या है स्पीड मीटर की

आप बोल सकते हो की इसकी जरूरत हीं किया है
तो दोस्तों जैसे की आप जानते हो अगर नेट स्पीड ठीक रहेगी तभी ऑनलाइन में काम करने  में आसानी होगी अगर कभी स्पीड घट जाती है तो ना कोई साइट सही से ऑपेन होता है और ना ही सही से कोई फाइल डाउनलोड होती है |
अगर नेट की स्पीड दिखती रहेगी तो ऑनलाइन काम करते वक्त हमे पता चल जायेगा की कोई साइट क्यों ऑपेन नहीं हो रही है या कोई फाइल डाउनलोड क्यों नहीं हो पा  रहा है |

विंडोज़ 10 मे स्पीड मीटर टास्कबार मे कैसे जोड़े (How to display Dis­play Inter­net Speed on Windows 10 Taskbar)

हालाकी, यदि आप अपने विंडोज 10 डेस्कटॉप या लैपटॉप के टॉस्कबार पर इंटरनेट स्पीड मीटर प्रदर्शित करना चाहते हैं, तो ऐसा करने का एक तरीका है।
नेट स्पीड मॉनिटर (Net Speed Monitor) नामक ऐप आपको नेटवर्क स्पीड मीटर को टास्कबार मे दिखाने  में मदद कर सकता है।
यह सॉफ्टवेयर  विंडोज 64-बिट और विंडोज 32-बिट  दोनों हीं संस्करण के लिए उपलब्ध है|
किन्तु आप इसे सीधे विंडोज 10 मे न तो इंस्टाल कर सकते हैं और न हीं प्रयोग |
अगर आप विंडोज़ के पुराने वर्सन जैसे की विंडोज़ 7 यूज कर रहे हैं तो उसमे आप इसे सीधे इंस्टाल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं |

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं एक उपाय है जिसके द्वारा आप इसे विंडोज़ 10 में भी यूज कर पायेंगे |
निचे मैंने सारे स्टेप्स बता रखे हैं जिनको फोलो कर के आप भी अपने विंडोज 10 के टास्कबार में नेट स्पीड देख सकेगें |

दोस्तों पोस्ट शेयर करना मत भूलिएगा |

इन्हे भी पढ़े : Windows 10 Explorer Hiden Feature
Windows 10 मे डाटा खपत को कम कैसे करें

नेट स्पीड मॉनिटर डाउनलोड करें 2.5.4 (Download Net Speed Monitor 2.5.4)

नेटस्पीडमॉनिटर (32-बिट) Net Speed Monitor (32-Bit)

नेट स्पीड मॉनिटर (64-बिट) Net Speed Monitor (64-Bit)

ऊपर दिए लिंक से जब आप Net Speed Monitor सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेगें तो आपको एक .msi मिलेगा
अगर आप अभी भी विंडोज़ 7 यूज कर रहें हैं तो डबल क्लीक कर के इस सॉफ्टवेयर को इन्सटाल करें और आपके टास्क बार में स्पीड मीटर दिखने लगेगा


लेकिन यदि आप विंडोज 10 यूज कर रहें है तो यह सॉफ्टवेयर डबल क्लिक कर के इंस्टाल नहीं किया जा सकता है |

विंडोज 10 मे Net Speed Monitor को कैसे इंस्टाल करें

विंडोज़ 10 मे इंस्टाल करें के लिए हम विंडोज़ के Compatibility mode आप्शन का यूज करेंगें |डाउनलोड किये गये .msi फाइल पे राईट क्लिक करें और प्रोपर्टीज (Properties) पे क्लिक करें |

आपके सामने प्रोपर्टीज का डायलोग बॉक्स खुल के आ जायेगा |

software Properties Dialog box

Compatibility टैब पे क्लिक कर के Run this program in compatibility mode for ऑपसन को टिक कर दे फिर ओके पे क्लिक करदे |

इंस्टॉलेसन की प्रक्रिया को फॉलो करें और सॉफ्टवेयर को इंस्टाल कर ले |
सॉफ्टवेयर इंस्टाल होने के बाद भी टास्कबार मे आपको स्पीड मीटर नहीं दिखाई देगा ,
इसके लिए हमे कुछ और भी सेटिंग करनी होगी |

इन्हे भी पढ़े : इंग्लिश फॉन्ट से हिन्दी कैसे टाइप करें

विंडोज़ 10 के टास्कबार मे नेट स्पीड मीटर को लगाना (Dis­play Inter­net Speed on Windows 10 Taskbar)

टास्क बार मे स्पीड मीटर को लाने के लिए टास्कबार मे खाली जगह पे राइट क्लिक करें और Toolbars पे जा कर NetSpeedMeter को टिक कर दें |

आपके टास्कबार मे जीरो जीरो के साथ स्पीड मीटर दिखने लगे गया|
अगर स्पीड न दिखे जीरो हीं दिखे तो इसका अर्थ है की सही नेटवर्क इंटरफ़ेस नहीं चुना गया है |

सही नेटवर्क इंटरफ़ेस चुनने के लिए जहाँ जीरो दिख रहा है टास्कबार मे उस पे राइट क्लिक करें और Configuration पे क्लिक करें |
आपके सामने नेट स्पीड मीटर का सेटिंग डाइलॉग बॉक्स खुल जाए गा |
एक एक कर के नेटवर्क इंटरफ़ेस मे दिख रहे नेटवर्क को क्लिक कर के देखे की आपका इन्टर नेट किस नेटवर्क इंटरफ़ेस पे चल रहा है |

जब आप सही नेटवर्क को चुन लेगें तो टास्कबार मे आपको स्पीड दिखने लगेगा |बाकी सेटिंग को भी बदल के अपने मनचाहे फॉन्ट और स्पीड यूनिट को सेट कर ले |

बधाई हो आप ने सफलता पूर्वक अपने विंडोज़ 10 के टास्कबार मे स्पीड मीटर को सेट कर लिया |

दोस्तों अगर आपको पोस्ट उपयोगी लगा हो आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले शेयर लिंक नीचे दिया हुआ है |

ऐसे ही यूजफुल पोस्ट की नोटिफिकेसन पाने के लिए सबस्क्राइब वाले बॉक्स मे अपना ईमेल आइडी टाइप करें और सबस्क्राइब पे क्लिक करें |

Leave a Comment