Windows 7 हो या Windows 8 या Windows 10 सभी में फॉन्ट इंस्टाल करें का तरीका एक जैसे हीं है |विंडोज़ में फॉन्ट को इंस्टाल करने के दो  तरीके हैं जो ज्यादा प्रयोग किए जाते है |

अगर पढ़ने का मन न हो तो पोस्ट के नीचे दिए video को देख कर सिख सकते हैं |

कंट्रोल पेनल के द्वारा  इंस्टाल करना

जिस जिस फॉन्ट को आप इंस्टाल करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर के कॉपी करें अब कंट्रोल पेनल को ओपने करें  जब कंट्रोल पेनल ऑपेन हो जाए तो वहाँ आपको फॉन्ट नाम का एक ऑप्शन मिलेगा उस पे क्लिक करें वह ऑपेन हो जाएगा जैसे इक्स्प्लोरर ओपने होता हैं |  अब कीबोर्ड से ctrl+v दबा दे या माउस से राइट क्लिक कर के पेस्ट कर दे , फॉन्ट इंस्टाल हो जायेगें |

यह एक साथ बहुत सारे फॉन्ट को इंस्टाल करने का सबसे आसान तरीका हैं |

फॉन्ट फाइल के द्वारा इंस्टॉल करना

अगर आप विंडोज़ 7 या विंडोज़ 8 या विंडोज़ 10 प्रयोग कर रहें है और उस में फॉन्ट इंस्टाल करना चाहते हैं तो जिस फॉन्ट को इंस्टाल करना चाहते हैं उस पे डबल क्लिक करने वह प्रीव्यू मोड में खुल जायेगा और प्रीव्यू विंडो में सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में आपको इंस्टाल का बटन दिखाई देगा | उस पे क्लिक कर दे और जिस फॉन्ट को आपने ऑपेन कर रखा था वह इंस्टाल हो जायेगा | अगर आपको एक एक कर के प्रीव्यू देखते हुवे फॉन्ट इंस्टाल करना हो तो यह तरीका बेहतर है | इस तरीके से आप सिर्फ उन्हीं फॉन्ट को इंस्टाल करते हैं जो आपको अच्छे लगते हैं | बेकार के फॉन्ट इंस्टाल होने से बच जाते हैं |

डाउनलोड हिन्दी फॉन्ट फ्री


Leave a Comment