Windows 10 मे हिन्दी Keyboard कैसे इंस्टाल करें ?
एक समय था जब कंप्युटर की दुनियाँ मे हिन्दी चलन मे नहीं था और ना ही किसी ऑपरेटिंग सिस्टम मे हिन्दी मे टाइप करने का कोई जरिया होता था | लेकिन अब ऐसा नहीं है खास कर के विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम मे | Windows 10 में हिन्दी keyboard को इंस्टाल करना काफी आसान है और साथ हीं हिन्दी में टाइप करना भी काफी आसान है | अगर आपको हिन्दी टाइपिंग आती है तो आप इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड का प्रयोग कर सकते हैं | लेकिन अगर आपको हिन्दी टाइपिंग नहीं आती तो आप Hindi Phonetic Keyboard के द्वारा आसानी से इंग्लिश स्क्रिप्ट में लिखते हुवे उसे हिन्दी में टाइप कर सकते हैं | जैसे जब आप फोनोटिक कीबोर्ड का प्रयोग करते हैं और कीबोर्ड से ghar टाइप करते हैं तो वह अपने आप हिन्दी मे घर टाइप कर देगा | यह है कमाल फ़ोनोटिक कीबोर्ड का |
इस पोस्ट मे हम आपको विंडो 10 मे कैसे हिन्दी फ़ोनोटिक किबोर्ड इंस्टाल किया जाता है इसके बारे मे बताने वाले है जिससे बिना हिन्दी टायपिंग सीखे भी आप हिन्दी मे टाइप कर पाएंगें |इसके लिए सब से पहले आप जिसका फ़ोनोटिक किबोर्ड इंस्टाल करना चाहते हैं उसका लैंग्वेज पैक इंस्टाल करना होगा फिर आप उस लैंग्वेज का किबोर्ड इंस्टाल कर पाएंगें |
इन्हे भी पढ़े : Windows 10 को स्पीड कैसे करें ?
How to Install Hindi Language in Windows 10 ( विंडो 10 मे लैंग्वेज पैक कैसे इंस्टाल करें )
स्टार्ट बटन (Start Button ) पे क्लिक कर के सेटिंग (Setting) मे जायें फिर जब Windows Setting का विंडो ओपन हो जाये तो Time & Language ऑपसन पे क्लिक करें |

जो नया विंडो ऑपेन होगा उसके लेफ्ट साइड मे आपको Language का ऑपसन दिखाई पड़ेगा उस पे क्लिक कर दे | आपको राइट साइड मे Add a Language का ऑपसन नजर आने लगेगा |

प्लस बटन पे क्लिक कर के हिन्दी लैंग्वेज को इंस्टाल कर ले |आप अगर किसी दूसरे भाषा मे लिखना चाहते है तो उसे भी इंस्टाल कर ले जैसे अगर आप बंगला या उर्दू या फिर मराठी मे लिखना चाहते हैं तो उस लैंग्वेज को इंस्टाल कर ले |

नोट : अगर आप नेट अपने मोबाईल के हॉटस्पॉट से चला रहे हैं और आप ने Set as Metered Connection ऑपसन को एनेबल कर रखा है तो उसे डिजेबल कर दे नहीं तो लैंग्वेज पैक इंस्टॉल नहीं होगें |
इन्हे भी पढ़े : किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन फ़ाइल को पीडीएफ मे कैसे बदले
How to Install Hindi Phonetic keyboard in Windows 10 (हिन्दी फ़ोनोटिक किबोर्ड विंडो 10 मे कैसे इंस्टाल करें )

जब लैंग्वेज पैक इंस्टाल हो जाये तो उस लैंग्वेज पे क्लिक करें आपको Options लिखा हुआ मिलेगा उस पे क्लिक करें |आपके सामने एक नया विंडो ऑपेन हो जायेगा उस मे Keyboards सेक्शन के अंदर Add keyboard का ऑप्शन मिलेगा उस पे क्लिक कर दें |

हम हिन्दी फ़ोनोटिक किबोर्ड इंस्टाल करने के बारे मे बता रहें है तो हम ने हिन्दी लैंग्वेज इंस्टाल किया है और उसके ऑपसन मे क्लिक किया है | यहाँ पर आपको कई प्रकार के किबोर्ड मिलेगें इनमे से Hindi Phonetic पे क्लिक कर के इंस्टाल कर लें | आप चाहें तो बाकी दूसरे किबोर्ड को जो डिफ़ॉल्ट इंस्टाल हो जाते हैं , उनको क्लिक कर के रिमूव कर सकते हैं | आप ने सफलतापूर्वक हिन्दी फ़ोनोटिक किबोर्ड को इंस्टाल कर लिया है |
How to use Hindi Phonetic Keyboard ( हिन्दी फ़ोनोटिक किबोर्ड को कैसे यूज करें )
अब उस सॉफ्टवेयर को ऑपेन करें जिस मे आपको हिन्दी मे या आप जिस लैंग्वेज मे टाइप करना चाहते हैं | विंडो 10 मे इंग्लिश से हिन्दी या फिर किसी दूसरे किबोर्ड मे स्विच करने के लिए विंडो बटन के साथ स्पेस बटन को दबाएं या फिर टास्कबार मे लैंग्वेज आइकान पे क्लिक कर के अपने मनपसंद किबोर्ड को चुने और फिर टायपिंग शुरू कर दे |

जब आप हिन्दी या किसी दूसरे लैंग्वेज को फ़ोनोटिक किबोर्ड से टाइप करेंगें तो आपको टायपिंग करते समय कुछ शब्द सजेसन के तौर पे नजर आयेंगे अगर आपको उन में से किसी को लेना हो तो किबोर्ड से उप / डाउन बटन का प्रयोग कर के उन को चुन सकते हैं |
Hi sir I am Maheshwar baski