HTML कैसे सीखे ?
How to learn HTML
HTML कैसे सीखे ? यह सवाल बहुतों के पास होता है। HTML सीखना बहुत आसान है| आप सिर्फ कुछ घंटों मे ही basic HTML सिख सकते हैं। इसमें Code के मदद से कंप्यूटर को यह बताया जाता है की वेबसाइट में कौन सा टेक्स्ट कहां लिखा जाएगा और कौन सा इमेज कहां प्लेस होगा | या फिर टेक्स्ट कौन से कलर में और साइज में दिखाई देगा| इस कोड को Tag कहते हैं | Tag को दो एंगल ब्रैकेट (<>)के अंदर लिखा जाता है| example के तौर पर <html>, <head>, <body> etc. |
HTML tools
HTML Document बनाने के लिए जरूरी Tools
Text Editor (जैसे Notepad, Notepa++, Dreamweaver, Brackets आदि )
Web Browser (Internet Explorer, Firefox, Opera, Google Chrome आदि )
अगर आप के computer में Windows install है तो Notepad और Internet Explorer पहले से ही उस में इंस्टाल होता है आपको अलग से उसे इंस्टाल करने के जरुरत नहीं है |
कुछ खाश जानकारियाँ
HTML की कोडिंग करने के लिये इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं होतो | जब पूरा कोड लिख लिया जाता है और एक वेबसाइट का पूरा ढाचा तैयार हो जाता है तब किसी सर्वर में इस सारे कोड अर्थात तैयार किये गए वेबसाइट को उपलोड किया जाता है | जब वेबसाइट सर्वर में उपलोड हो जाता है तो सर्वर एक वेब एड्रेस देता है | यह एड्रेस ही URL कहलाता है |तब जा दे कोई भी व्यक्ति दूनियाँ में कही से भी इन्टरनेट की मदद से इस एड्रेस के द्वारा उस वेबसाइट को देख सकता है |
अगर आपको समझने में किसी प्रकार की समस्या हो तो नीचे कमेन्ट कर के अपना सवाल पूछ सकते हैं |
कृप्या पोस्ट को दोस्तों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप मे शेयर करें |
अगर आप इससे पहले वाले lesson का जानकारी चाहते हैं तब Previous पर click करे, अगर HTML की पूरी जानकारी चाहते हैं तब Index Page मे जाए और अगर इसके बाद वाले lesson की जानकारी चाहते हैं तब Next पर click करे ।
Trending Topics
- History of computer
- कैलकुलेटर मे M+, M-, MR, MC, MS का क्या यूज है ?
- Wordpad full Course In Hindi for CCC, CCA, DCA and ADCA Students
- Slow Windows 10 को ऐसे करें ठीक
- Best Free Download Manager Alternative
- Win 10 में अब नहीं होगा Control Panel का यह इम्पोर्टेन्ट फिचर
- Resize Image in Win 10 with Paint 3D- New Trick
- How to Add an Email Address to Your Gmail Contacts
- NEFT, RTGS, IMPS and UPI मे क्या अंतर होता है ?
- कैसे HTML मे text size और color बदले
Related Topics