Animation क्या है?

Animation का मतलब है स्थिर तस्वीरों मे गति का आभास करवाना | कार्टून मूवी मे देखा होगा की उस मे दिखाए जा रहे पात्र जीवित पात्र नहीं होते वह तो तस्वीर होते है लेकिन उस मे गति प्रदान कर उन्हे जीवित किया जाता है| तस्वीरों को जीवित दिखाने की प्रक्रिया ही एनिमेसन कहलाता है |

PowerPoint मे भी स्थिर तस्वीरों लिखावट एवं आकृतियों मे गति लगाई जा सकती है | जिस माध्यम से हम पावरपोईंट मे गति लगाते है उसे एनिमेसन कहा जाता है |

इस पोस्ट मे हम आपको पावरपोईंट मे एनिमेसन कैसे लगाया जाता है इसी के बारे मे बताने वाले है |

अगर आपको पढ़ने का मन न करे तो आप वीडियो देख कर भी सिख सकते हैं | वीडियो पोस्ट के नीचे दिया हुआ है

New स्लाईड लेना और लिखना

पावरपोईंट ओपन करने के बाद एक नया blank प्रजेंटेसन ले आपके सामने एक blank स्लाईड या जाएगा , अब आप तैयार हैं काम करने के लिए , टाइटल वाले प्लेस होल्डर मे क्लिक करें और अपना नाम लिखे| उसके नीचे आपको subheading का प्लेस होल्डर मिलेगा उस मे भी आप कुछ लिख लीजिए जैसे About Me इत्यादि |

Animation लगाना

जो आपने नाम लिख रखा है उसे क्लिक करें वह सेलेक्ट हो जाएगा | अब आप Animation वाले टैब मे क्लिक करें वहाँ आपको Animation वाले ग्रुप मे एक गैलेरी दिख रही होगी उस मे से कोई भी एक एनिमेसन पे क्लिक कर दे , आपके टेक्स्ट मे तुरंत उसका इफेक्ट दिखेगा |

इस प्रकार से आप एक एक कर सारे एनिमेसन को चेक कर सकते हैं और जब आपको आपके पसंद का एनिमेसन मिल जाए तो बस उस पे क्लिक कर के रुक जाएं |

अब टाइटल के नीचे लिखे subheading वाले प्लेस होल्डर पे क्लिक करें जिसमे आपने शायद About Me लिखा था और जिस प्रकार से आपने टाइटल मे एनिमेसन लगाया था उसी प्रकार इस पे भी लगा दीजिए |

PowerPoint के फाइल को कॉम्परेस(Compress) कैसे करे ?

अब स्लाईड शो करें और अपने एनिमेसन को चेक करने अगर अच्छा न लगे तो दूसरा ट्राइ करें |

इस प्रकार एक एक कर के नए स्लाईड लेते जाए और उस मे अपनी ईच्छा अनुसार टेक्स्ट इमेज सेप इत्यादि लगा कर उसे एनिमेट करें और फाइल को सेव कर दे |


पावरपोईंट 2019 ट्यूटोरियल टॉपिक


Leave a Comment