जब आप नया नया कंप्यूटर ले कर आते हैं या फिर फ्रेश न्यू विंडो 10 अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करते हैं तो वह बहुत अच्छा और फास्ट चलता है लेकिन जैसे जैसे समय बितता जाता है वह दिन प्रति दिन स्लो होने लगता है और एक समय तो ऐसा आता है की कभी कभी उसे ओपन होने और बंद होने में काफी समय लगने लगता है तब समझ में नहीं आता की अब क्या करें , क्या फिर से फ्रेश विंडो इंस्टाल कर दिया जाये या क्या किया जाये |

दोस्तों टेंसन की कोई बात नहीं, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने विंडो 10 को चुटकियों में फास्ट कर लेगें | लेकिन पहले वजह जान लेते हैं जिसके वजह से विंडो स्लो हो जाता है |

विंडो 10 ज्यादा डाटा क्यों खपत करता है

Why Windows 10 gets slow (विंडोज 10 धीमा क्यों हो जाता है)

दरअसल जब हम विंडो को यूज करना शुरू करते हैं तो उस में कोई भी हिस्ट्री या टेम्प फाइल नहीं होती है और ना हीं किसी प्रकार का इंटरनेट का कोई कैश फाईल हीं होता है | ये फाइलें विंडो को स्लो कर देती हैं |

तो सवाल उठता है की फिर इनकी जरूरत क्या है और क्यों विंडो इन फाईलों को बनाता है |

तो दोस्तों बात ऐसी है की जब हमलोग कोई प्रोग्राम ओपन करते हैं तो उसे रन करने के लिये बहुत सारे फाईलों की जरूरत पड़ती है जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं| इन में से कुछ ऐसे फाइलें भी होती हैं जिनकी जरूरत बार बार और दुसरे प्रोग्राम को चलाने के लिये भी पड़ती है , इस तरहा के फाइलों को विंडो हमेशा के लिये बैक ग्राउंड में चलाता रहता है चाहे उसकी जरूरत आपको उस समय हो या ना हो | इसी वजह से कुछ प्रोग्राम बहुत फास्ट चलते हैं तो कुछ बहुत स्लो हो जाते हैं |

How to Speedup windows 10 ( विंडो 10 को फास्ट कैसे करें )

अगर आप नेट ज्यादा यूज करते हैं तो आपका विंडो हो सकता है की ऑफलाइन मोड मे स्लो चले लेकिन ऑनलाइन मे फास्ट चलेगा | इसका कारण है कैस फ़ाइल का मेमोरी मे लोड रहना | अब यह आप पे निर्भर करता है की आप विंडो को ऑनलाइन मे फास्ट चलाना चाहते हैं या ऑफलाइन मे |

विंडो को फास्ट चलाने के लिए समय समय पर उसके टेम्प और कैस फ़ाइल को डिलीट करते रहना चाहिये | नीचे दिए तीन स्टेप के द्वारा आप अपने किसी भी windows को फास्ट कर सकते हैं

Notepad full Tutorial- Hindi

Step to speed up windows 10

Run command
  1. टेम्प फ़ाइल को डिलीट करने के लिए कीबोर्ड से Win+r दबायें उसके बाद temp टाइप कर के इंटर बटन प्रेस कर दें , हो सकता है की विंडो आप से परमिसन मांगें तो उसे दे दें फिर जो विंडो ओपन होगा उस मे आपको बहुत सारे फ़ाइल नजर आएंगें उन सब को सेलेक्ट कर ले ( एक साथ सब को सेलेक्ट करने के लिए किबोर्ड से Ctrl+a दबायें ) फिर डिलीट बटन दबा कर सब को डिलीट कर दे, हो सकता है की कुछ फ़ाइल डिलीट ना हो क्यों की वह यूज हो रहें होगें तो उन्हे स्किप कर दे |
  2. स्टेप 1 को रिपिट करें लेकिन इस बार temp के जगह पे %temp% टाइप करें और सारे फ़ाइलों को डिलीट कर दें |
  3. किबोर्ड से फिर से win+r दबायें और इस बार prefetch टाइप कर के इंटर बटन दबा दें | विंडो आप से परमिसन माँगेंगा, परमिसन देदें और फिर सारे फाइलों को सेलेक्ट कर के डिलीट कर दें जो फ़ाइलें डिलीट ना हो उसे स्कीप कर दें |
2020 best desktop

बस हो गया, अब अपने विंडो को रिस्टार्ट करें और फर्क देखें |यह पहले जैसा फास्ट चलने लगेगा |

दोस्तों आपके लिये यह ट्रिक कैसा रहा कमेन्ट में जरुर बतायें और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले |

Leave a Comment