use of M+ M- MR MC & MS

आप ने अक्सर कलकुलेटर मे कुछ खास बटन जैसे M+, M-, MR, MC, MS इत्यादि देखे होगें, बहुत सारे लोग इनके बारे मे जानते हैं लेकिन सही से इस्तेमाल करना नहीं जानते | हो सकता है की आप भी सोचते हों की ( What is the use of M+, M-, MR, MC, MS in calculator ?) इनका क्या काम है और कैसे इन्हें इस्तेमाल किया जाता हैं | ये बटन आपके घंटों के काम को मिनटों मे तो कर हीं सकते हैं साथ हीं आपको गलती करने से भी बचाते हैं | चलिये जानते हैं इन अनोखे बटनों के बारे मे |

सबसे पहले इन अक्षरों का पूरा नाम जान लेते है जिससे इनके काम के बारे मे समझना आसान हो जाएगा ।

M+ ( Memory Plus means Add to Memory)
M- (Memory Minus means Less to Memory)
MR ( Memory Recall means show the result of Memory Plus or Minus)
MC ( Memory Clear means clear all stored data from Memory)
MS (Memory Story means store data to memory)

Use of M+ Button in Calculator ( कैलक्यूलेटर मे M+ बटन का प्रयोग )

जब कैलकुलेटर मे अलग अलग अंकों को गुणा कर के उनके गुणनफल को जोड़ने की जरूरत पड़ती है तब यह बटन काम करता है | नीचे के उदाहरण को देखे और अपने कैलकुलेटर मे उसे दुहरायें |

2 x 5 =10 ( अब M+ बटन को दबा दें जिससे जो आन्सर मिला है वह मेमोरी मे स्टोर हो जाए )

3 x 4 =12 ( अब फिर से M+ बटन को दबा दें इससे यह आन्सर पुराने वाले आन्सर जो की 10 था मे जा कर जुड़ जाएगा )

अब अपने कैलकुलेटर मे MR बटन को दबा दे । आपके सामने दोनों गुणनफल का जोड़ आ जायेगा जो की होना चाहिए 10+12 =22

इन्हें भी पढ़े : इंग्लिश कीबोर्ड से हिन्दी कैसे टाइप किया जाता है

Use of M- Button in Calculator ( कैलक्यूलेटर मे M- बटन का प्रयोग )

M- (Memory Minus means Less to Memory), जब मेमोरी मे स्टोर डाटा मे कोई अंक घटाना हो तो इस बटन का प्रयोग किया जाता है | नीचे दिए उदाहरण को देखे और दुहरायें

नोट : नया कुछ करने से पहले मेमोरी को क्लेयर कर ले, नहीं तो आपके उत्तर मे अंतर नजर आने लेगा गा | मेमोरी क्लेयर करने के लिए MC बटन को दबा दे |

2 x 5 =10 ( अब M+ बटन को दबा दें जिससे जो आन्सर मिला है वह मेमोरी मे स्टोर हो जाए )

3 x 4 =12 ( अब फिर से M+ बटन को दबा दें इससे यह आन्सर पुराने वाले आन्सर जो की 10 था मे जा कर जुड़ जाएगा )

अब अपने कैलकुलेटर मे MR बटन को दबा दे । आपके सामने दोनों गुणनफल का जोड़ आ जायेगा जो की होना चाहिए 10+12 =22

अब मान लेते हैं की प्राप्त आन्सर मे हमे 5 घटाना है तो कैलकुलेटर मे 5 टाइप कर के M- बटन को दबा दें | अब फिर से MR बटन को दबायें तो आपको आन्सर 17 मिलेगा | क्योंकी 22 मे यदि 5 घटाया जाए तो आन्सर 17 होता है | आप चाहें तो डिस्काउंट लेस करने के लिए भी इस बटन का प्रयोग कर सकते हैं | पहले डिस्काउंट निकल ले फिर M- बटन को दबा दे तो आपके पहले से स्टोर किये हुवे मान मे डिस्काउंट लेस हो जाए गा |

इन्हें भी पढ़े : PowerPoint 2019 Tutorial full

Use of MS Button in Calculator ( कैलक्यूलेटर मे MS बटन का प्रयोग )

कभी कभी बिना किसी कैलकुलेशन के किसी अंक को मेमोरी मे स्टोर करने की जरूरत पड़ती है , उस समय MS बटन का इस्तेमाल किया जाता है | जितना नंबर आपको मेमोरी मे स्टोर करना हो उसे अपने कैलकुलेटर मे टाइप कर ले और MS बटन को दबा दे , आपका नंबर मेमोरी मे स्टोर हो जायेगा | मेमोरी को क्लियर करने के लिए MC का प्रयोग करें |

Use of MR Button in Calculator ( कैलक्यूलेटर मे MR बटन का प्रयोग )

MR बटन का प्रयोग मेमोरी मे स्टोर नंबर को देखने के लिए किया जाता है |

सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस विडिओ को जरूर देखें

Leave a Comment