HTML मे Font का design कैसे बदले (Font Face)
Website मे सही जगह पर सही design की font का इस्तेमाल पेज के खूबसूरती को बड़ाता है , साथ ही सही font के वजा से पड़ने वालों को अच्छा लगता है ।
HTML मे font face element द्वारा font के design (Font Face) को बदल सकते है ।
यह तरीका सबसे आसान होता है font के design को बदलने के लिए ।
HTML में कलर कैसे बदलें
Note : Font Tag का इस्तेमाल HTML5 मे बंद हो चुका है। इसके जगह पर CSS का उपयोग होता है।
परन्तु कुछ popular browser अभी भी इस Tag को support करते है, इनमे से है Internet Explorer, google chrome, Opera, Mozilla Firefox इत्यादि |
अगर आप इस टैग का प्रयोग सीखने हेतु कर रहें हैं तो ठीक हैं लेकिन किसी साईट को तैयार करने के लिये करना चाह रहें हैं
तो हम कह्नेगें की ना करें क्यों की हो सकता है की भविष्य में जब यह टैग सपोर्ट करना बंद कर देगा तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो जायेगा |
इस लिये हम आपको CSS को प्रयोग करने की सलाह देगें |
इससे आपकी साईट आगे आने वाले समय के लिये भी उपयुक्त बनी रहेगी |
इस lesson मे चार अलग अलग Font के डिजाईन अर्थात Font face को ले कर एक code तैयार किया गया है,
इसे आप अपने Notepad मे type करे या इसे copy करके Notepad मे paste कर सकते हैं ।
Code
<html>
<head>
<title>gseasytech.com</title>
</head>
<body>
<font face = “algerian” size = 7>gseasytech.com</font><br>
<font face = “calibri” size = 7> gseasytech.com</font><br>
<font face = magneto” size =7>gseasytech.com</font><br>
<font face = monotype corsiva” size =7>gseasytech.com</font><br>
</body>
</html>
इस file को fontface.html नाम से save करे ओर अपने पसंद के browser मे open करे ।
Display

अगर आपको सीखने मे किसी प्रकार की समस्या हो या कोई टॉपिक समझ मे न आए तो नीचे कमेन्ट कर के अपना सवाल पूछ सकते हैं |
कृप्या पोस्ट को दोस्तों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप मे शेयर करें |
Trending Topics
- How to Create Countdown Timer in Excel (Excel मे टाइमर कैसी लगायें ?)
- Insert extra blank space in HTML code
- History of Computer
- कैलकुलेटर मे M+, M-, MR, MC, MS का क्या यूज है ?
- Wordpad full Course In Hindi for CCC, CCA, DCA and ADCA Students
- Slow Windows 10 को ऐसे करें ठीक
- Best Free Download Manager Alternative
- Win 10 में अब नहीं होगा Control Panel का यह इम्पोर्टेन्ट फिचर
- Resize Image in Win 10 with Paint 3D- New Trick
- How to Add an Email Address to Your Gmail Contacts
- NEFT, RTGS, IMPS and UPI मे क्या अंतर होता है ?
- कैसे HTML मे text size और color बदले
- CLASH OF CLANS TH9 NEW ATTACK STRATEGY 2020
- PUBG Mobile How to Get New Character ‘Andy’
- CLASH OF CLANS TH 10 NEW BASE LAYOUT and links