Computer की उपयोगिता के बारे में आज कौन नहीं जनता, लेकिन दोस्तों कम्पूटर को चलाने के लिये सॉफ्टवेयर का होना जरुरी है| कोई भी मशीन बिना सॉफ्टवेयर के नहीं चल सकता | सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं एक सिस्टम सॉफ्टवेयर और दूसरा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर | सिस्टम सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम अर्थात OS भी कहते हैं |

अलग अलग प्रकार के कम्पूटर में अलग अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं लेकिन एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसा है जो लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में एक जैसा हीं काम करता है | इस सॉफ्टवेयर को टेक्स्ट एडिटर सॉफ्टवेयर (Text Editor Software) के नाम से जाना जाता है | विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटपैड (Notepad ) ऐसा हीं एक सॉफ्टवेयर होता है | जब भी कोई व्यक्ति कंप्यूटर सिखने जाता है तो उसे नोटपैड जरुर सिखाया जाता है आखिर क्यों |

दरअसल नोटपैड एक छोटा सा सॉफ्टवेयर जरुर है लेकिन इस में कुछ कमाल की खूबियां होती हैं इसके वजह से हीं इसे सभी को जरुर सिखाया जाता है | चलिए इसके खूबियों के बारे में थोड़ी बात हो जाए

HTML full course in Hindi

क्या विंडो 10 ज्यादा डाटा खर्च कर रहा है

Tally Full course in Hindi

Feature of Notepad

  1. नोटपैड एक टेक्स्ट एडिटर होने के वजह से किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में चलाया जा सकता है जैसे विंडो में बने फ़ाइल को आप लिनक्स (Linux) या फिर मैक (Mac) में भी ऑपेन कर सकते हैं |
  2. इसमें किसी भी प्रकार का कोई फॉर्मैट नहीं होता इस लिए इसके बड़े से बड़े फ़ाइल भी बहुत कम साइज के होते हैं ज्यादा तर इसके फ़ाइल Kb में होते हैं |
  3. इसमें पेज की कोई लिमिट नहीं होती इस वजह से आप अनलिमिटेड लिख सकते हैं |
  4. यह इतना सिम्पल होता है की कोई भी इसको चलाना तुरंत सिख सकता है |
  5. इसमे आप सभी बेसिक एडिटिंग टास्क जैसे कॉपी, पेस्ट, कट, फाइंड, रेपलेस इत्यादि कर सकते हैं |
  6. इसके मध्यम से आप फ़ाइल को किसी दूसरे फॉर्मेट में भी सेव कर सकते हैं इत्यादि

Windows 10 में सॉफ्टवेयर अनइंस्टाल कैसे करें

नीचे दिए वीडियो में नोटपैड के बारे में विस्तार से बताया गया | अगर आप इस वीडियो को पूरा देख लेते हैं तो नोटपैड सीखने के लिए आपको किसी कंप्युटर सेंटर जाने की जरूर नहीं होगी |

Notepad Full Tutorial in Hindi

दोस्तों पोस्ट आपके लिए कितना यूजफुल रहा कमेन्ट में जरूर बताइयेगा और आगे भी ऐसे फ्री के कोर्स के नोटिफिकेशन अगर आप चाहते हैं तो नीचे अपना ईमेल आईडी टाइप कर के subscribe पे क्लिक करना मत भूलिएगा |  

Leave a Comment