Resize Image in Win 10 with Paint 3D- New Trick
अक्सर आपको भी अपने वेबसाइट या फिर किसी प्रोजेक्ट के लिये Image को resize करने की जरूरत पड़ती होगी। जब इमेज को resize करने की जरुरत होती है तो ज्यादातर लोग इन्टरनेट पे कुछ इस प्रकार के सर्च करने लगते हैं जैसे resize photo, resize image to 100kb, resize image in cm, how to downsize a photo, resize image without losing quality, reduce image size in kb, resize image pixels, compress image इत्यादि ।
अगर आप भी ऐसे हीं किसी टॉपिक पे सर्च कर रहें हैं तो आप एकदम सही जगह पे आयें हैं |
इस पोस्ट में हम आपको विंडो 10 (Win 10) के एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप किसी भी image or Photo को resize तो कर ही सकते हैं साथ ही अगर आप चाहें तो उसका साइज भी कम कर सकते हैं क्योंकि कई जगहों पे इमेज के साइज के साथ साथ उसके आकार को भी कम करने की जरूरत पड़ती है |
उदाहरण के लिये हो सकता है की आप अपने किसी फोटो को ऑन्लाइन किसी साईट पे उपलोड कर रहें हो और उस साईट ने पहले से बता रखा हो की फोटो या इमेज का आकार 150px X 200px होना चाहिये साथ हीं उसका साइज 50Kb से ज्यादा नहीं होना चाहिये इत्यादि |
Free V/s Paid Software
Win 10 में पहले से कई ऐसे फ्री के सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप कई ऐसे काम कर सकते हैं जिनके लिये कई बार बड़े बड़े और महंगे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ जाती है |
अब बड़े सॉफ्टवेयर के साथ यह मुसीबत है की एक तो वे काफी महँगे होते हैं साथ हीं उन पे काम करना भी आना चाहिये |
लेकिन छोटे छोटे कामो के लिये इतने पैसे खर्च करना सही नहीं क्योंकि ऐसे काम तो फ्री के सॉफ्टवेयर से काफी आसानी से हो सकते हैं |
Win 10 में इंटरनेट स्पीड को टास्कबार में कैसे देखे
Resize Image Size in Windows 10 with Paint 3D

Win 10 के स्टार्ट बटन पे क्लिक करें और Paint 3D टाइप करें , जब Paint 3D दिखने लगे तो उस पे क्लिक कर के ओपन कर ले | जब Paint 3D ओपन हो जायेगा तो आपके सामने New or Open का ऑप्सन आयेगा इसमें ओपन पे क्लिक करें और अपने उस इमेज को open करें जिसका आकार आप कम करना चाहते हैं |
आप चाहें तो उस इमेज पे राइट क्लिक कर के open with > Paint 3D का इस्तेमाल कर के भी ओपन कर सकते हैं जिसको resize करना है|

Step to Resize Image Size in Paint 3D
जब आप इमेज को ओपन कर ले तो ऊपर मेनूबार में आपको Canvas का आप्शन दिखाई देगा उस पे क्लिक करें |
क्लिक करते हीं साइड में Resize का ऑप्सन दिखने लगेगा|
अगर आप इमेज का आकार समरूप रखना चाहते हैं अर्थात उसकी लम्बाई चौड़ाई का अनुपात समान रखना चाहते हैं तो lock aspect ratio ऑप्सन को टिक हीं रहने दे |
अब अपने जरुरत के अनुसार अपना आकार टाइप करें |
अगर आप प्रतिशत में आकार को कम करना चाहते हैं तो Pixels वाले ऑप्सन पे क्लिक कर के Percent कर ले और अपने जरूरत के अनुसार साइज टाइप कर के इंटर बटन दबा दे |
जब आप इमेज को resize कर ले तो Menu ऑप्सन पे क्लिक कर के Save As ऑप्सन के द्वारा अपने इमेज को save कर ले |
आप देखेगें की जब आप अपने इमेज के पिक्सल को कम करते हैं तो save करने पे उसका साइज भी कम हो जाता है |
दोस्तों आपको यह ट्रिक कैसा लगा कमेन्ट में जरुर लिखे और अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर करना ना भूले |