Tally Prime Tally का एक बहुप्रतीक्षित वर्सन है जिसका बहुत समय से इंतिजार किया जा रहा था | October 28 को इसका प्रदर्सन किया गया था लेकिन इसका डाउनलोड अभी तक उपलब्ध नहीं किया जा सका है | किन्तु कुछ लोगो को इसका बीटा मोड उपलब्ध कराया गया था अगर आप भी Tally Prime Download करना चाहते है बस उसे ट्राइ करने के लिए, तो नीचे उसका डाउनलोड लिंक दिया गया है जिस पे क्लिक कर के download कर सकते हैं |

Tally Prime and Tally.ERP9 के फ्री विडियो क्लासेस के लिये हमारे युटुब चैनल को सबस्क्राइब करना ना भूले |

Click to Subscribe

How to Download Tally Prime

नीचे दिए Download बटन पे क्लिक कर के डाउनलोड पेज पे जायें | जब डाउनलोड पेज खुल जाए तो किसी तस्वीर पे क्लिक करें या तीस सेकेंड इंतेजर करें |

आपके सामने Download Tally Prime का बटन आ जायेगा उस पे क्लिक कर के डाउनलोड कर लें |

How to Install Tally Prime

Tally Prime Install करने के लिए आप Tally.ERP9 6.6.3 के सेटअप और Tally Prime के सेटअप , दोनों की जरूर पड़ेगी |

सबसे पहले नीचे दिए लिंक पे क्लिक कर के टैली के लेटेस्ट वर्सन Tally.ERP9 6.6.3 को डाउनलोड कर ले | फिर Tally Prime के के लिंक पे क्लिक कर के उसके सेटअप को भी डाउनलोड कर लें |

जब दोनों सेटअप डाउनलोड हो जायें तो Tally.ERP9 के सेउपट फाइल पे डबल क्लिक कर के उसे इंस्टाल कर ले |

उसके बाद Tally Prime के सेटअप फाइल पे डबल क्लिक करें | जब आप डबल क्लिक करेंगें तो आपके सामने नीचे दिए गये तस्वीस जैसे ऑपसन आएगा |

Tally Prime Download upgrade

इस ऑपसन विंडो मे Update बटन पे क्लिक कर दे | आपका Tally Prime Install हो जायेगा |

जब Tally Prime Install हो जायेगा तब आपके सामने नीचे दिए ऑपसन जैसे ऑपसन आएगा

Tally Prime Start

Start Tally Prime बटन पे क्लिक कर के टैली प्राइम को ऑपेन करें और Education Mode का चुनाव करते हुवे नये टैली को यूज करें |

Leave a Comment