HTML क्या है ?
What is HTML ?
आज के ज़माने में जहाँ हर काम ऑनलाइन होता है, वहां सबके पास अपना एक website होना बहुत जरुरी है | website इन्कम का एक बहुत बड़ा जरिया है | आप इसमें blog लिखकर अच्छी इन्कम ले सकते हैं |
इसके अलावा अगर आप कोई Businessman हैं और आपके पास पहले से ही अपनी Company की Website है जिसमे Regular Update की जरुरत पड़ती है तो भी HTML की Basic जानकारी आपके लिये फायदेमंद हो सकता है | आप खुद आपनी Website में minor update कर सकेंगे और इस काम के लिये designer को पैसे देने से बच जायेंगे |
HTML (Hyper Text Markup Language) एक computer की भाषा है जिसका इस्तेमाल website बनाने के लिए किया जाता है | यह बहुत ही सरल computer की भाषा है और इसे कोई भी आसानी से और कम समय में सीख सकता है |
HTML के मदद से सामान्य से लेकर आकर्षक वेबसाइट बनाये जा सकते हैं | जब आप एक वेबसाइट बना लेते है तो उसे सर्वर के माध्यम से पूरी दूनियाँ के लिए पब्लिश कर सकते हैं और पूरी दूनियाँ में कहीं से कोई भी इन्टरनेट के माध्यम से आपके वेबसाइट को देख सकता है | यह पूरी तरह Platform independent language है | यानि की HTML हर Operating System चाहे वह Windows हो या LInux या MacOS इन सब को support करता है |
HTML का इतिहास – History of HTML
आइए अब हम HTML की दुनिया में थोड़ा पीछे चलते है और इसके इतिहास को जानने कि कोशिश करते है.
HTML का विकास 90 के दशक में हुआ था और अभी भी जारी है. क्योंकि HTML एक लगातार विकास करने वाली भाषा है. इसके अब तक कई संस्करण आ चुके है.
HTML Tim Berners Lee के दिमाग की उपज है| सबसे पहले इन्होने ही HTML का उपयोग किया था. वर्तमान समय में HTML के विकास का जिम्मा एक संस्था “World Wide Web Consortium (W3C)” के पास है| यह संस्था ही अब HTML का ख्याल रखती है.
HTML के संस्करण की जानकारी | Versions of HTML.
HTML का पहला संस्करण बना था 1980 के दसक में | 1990 के दसक में जब Internet का प्रचलन बढ़ा तब HTML के भी नए संस्करण आने लगे नए सुविधाओ के साथ | इस series में आया HTML 2.0, HTML 3.2, HTML 4.0 और सबसे आखिर में HTML 5.0. जिसका इस्तेमाल नए website बनाने के लिए किया जाता है |
अगर आपको समझने में किसी प्रकार की समस्या हो तो नीचे कमेन्ट कर के अपना सवाल पूछ सकते हैं |
पोस्ट को दोस्तों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप मे शेयर करें |
अगर आप इससे पहले वाले lesson का जानकारी चाहते हैं तब Previous पर click करे, अगर HTML की पूरी जानकारी चाहते हैं तब Index Page मे जाए और अगर इसके बाद वाले lesson की जानकारी चाहते हैं तब Next पर click करे ।
Trending Topics
- History of computer
- How to Download Tally Prime ?
- कैलकुलेटर मे M+, M-, MR, MC, MS का क्या यूज है ?
- Wordpad full Course In Hindi for CCC, CCA, DCA and ADCA Students
- Windows 10 मे हिन्दी Keyboard कैसे इंस्टाल करें ?