PowerPoint 2019 क्या है

PowerPoint 2019 Microsoft office 2019 के अन्तर्गत आने वाला एक सॉफ्टवेयर है |
Microsoft office 2019 एक पावरफुल प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेर सूट है जिसे Microsoft company ने बनाया है |
इसके अन्दर आपको बहुत से सॉफ्टवेर मिलते हैं , Powerpoint उन्ही में से एक है |
अगर परिभाषा की बात करें तो कहा जा सकता है की PowerPoint 2019 एक पॉवरफुल प्रजेंटेसन सॉफ्टवेर है जिसके मदद से आप सामान्य प्रजेंटेसन से ले कर एडवान्स लेबल के प्रजेंटेसन बना सकते है और उन में कमाल के एनिमेसन लगा सकते है |
दुनियॉं में इलेक्ट्रोनिक प्रजेंटेसन बनाने के लिए PowerPoint का बहुत प्रयोग किया जाता है |
Presentation (प्रजेंटेसन) क्या होता है ?
Presentation का हिन्दी अर्थ होता है प्रस्तुतु , अर्थात अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रस्तुत करना |
प्रजेंटेसन दो प्रकार के होते हैं
१. मेनुवल प्रजेंटेसन अर्थात छपे हुवे तस्वीरों एवं दूसरे लिखावट के माध्यम से लोगो के सामने अपनी बातों को रखना एवं
२. इलेक्ट्रोनिक प्रजेंटेसन अर्थात कम्पूटर के सहायता से तस्वीरों एवं एनिमेसन के माध्यम से दूसरों के सामने अपनी बातों को रखना
PowerPoint 2019 एक इलेक्ट्रोनिक प्रजेंटेसन है जिसके माध्यम से आप अद्भुत प्रजेंटेसन बना सकते हैं |
एनिमेसन क्या होता है ?
तस्वीरों एवं लिखावट में गति का आभास करवाना ही एनिमेसन कहलाता है |
जैसे कार्टून , जो आप टीवी में देखते है
वे जीवित नहीं होते किन्तु तस्वीरों को गति प्रदान कर के इस तरह से दिखाया जाता है की वे हमें जीवित प्रतीत होते है |
ठीक उसी प्रकार पॉवर पॉइंट में आप तस्वीरों एवं लिखावट में गति लगा सकते है
और उन्हें बेहतरीन तरीके से लोगो के सामने प्रस्तुत कर सकते है |
जिससे आपके प्रस्तुती के प्रति लोगो की रूचि बढ़ जाती है |
मार्केटिंग कम्पनियाँ ग्राहकों को रिझाने के लिए प्रजेंटेसन में महारत प्राप्त लोग जिनको पॉवर पॉइंट जैसे प्रजेंटेसन सोफ्टवेयर का ज्ञान होता है से ऐसे विज्ञापन बनवाती है जो ग्राहकों को रिझा सके और उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिके |
- PowerPoint 2019 क्या है
- PowerPoint 2019 कैसे डाउनलोड एवं इंस्टाल करें
- PowerPoint 2019 को ओपन कैसे करें ?
- Digital Photo Album कैसे बनायें?
- PowerPoint 2016 2019 में एनिमेसन कैसे लगायें ?
- PowerPoint मे Slide क्या होता है ?
- TallyPrime NotesTallyPrime Full Course for billing Click on three dots and then click…
- History of the Universal Serial Bus (USB)यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) का इतिहास Universal Serial Bus (USB) का…
- How to Create Countdown Timer in Excel (Excel मे टाइमर कैसी लगायें ?)How to Create Countdown Timer in Excel “How to create countdown Timer…
- Insert extra blank space in HTML codeHTML मे स्पेस (space) इन्सर्ट कैसे करें इस पोस्ट मे आप HTML…
- Learn Computer Typing with a Mobileमोबाइल से कम्प्युटर टाईपिंग कैसे सीखें , बहुत बार बहुत से स्टूडेंट…