सभी सॉफ्टवेयर मे काम करने के लिए वर्किंग स्पेस होता है जिसमे आप काम कर पाते हो , वर्ड मे जिस पे काम किया जाता है उसे पेज कहा जाता है जब की excel मे जिस पे काम करते हैं उसे स्प्रेडशीट कहते हैं |

ठीक उसी प्रकार पॉवरपॉइंट मे काम करने के लिए स्लाईड होते हैं | जब आप पॉवरपॉइंट को ऑपेन करते हैं तो स्क्रीन के बीच मे एक सबसे बड़ा सफेद पेज दिखाई देता है | इसे हीं स्लाईड कहते हैं |

PowerPoint मे प्रजेंटेसन बनाने के लिए स्लाईड के आवश्यकता होती है | आप स्लाईड मे हीं लिखते हैं , इमेज इन्सर्ट करते हैं , shapes इन्सर्ट करते हैं ऑडीयो एवं वीडियो भी स्लाईड मे हीं इन्सर्ट करते हैं |एक प्रजेंटेसन मे बहुत से स्लाईड हो सकते हैं |

इस लिए स्लाईड के बारे मे अच्छे से जानना जरूरी है |

PowerPoint main screen

Insert a new slide (नया स्लाईड कैसे ले )

प्रजेंटेसन बनाने के लिए एक से ज्यादा स्लाईड की जरूरत होती है | जब आप पॉवरपॉइंट ऑपेन करते हो तो आपको एक स्लाईड मिलता है जिस पे आप काम कर सकते हो लेकिन आगे काम करने के लिए आपको एक नए स्लाईड की जरूरत पड़ती है |

नया स्लाईड लेने के लिए Home Tab मे क्लिक करें वहाँ पर आपको Insert New का एक ऑप्शन मिलेगा उस पे क्लिक करें आपको बहुत सारे स्लाईड layout के ऑप्शन नजर आयेगें | अपने जरूरत के अनुसार उन मे से एक स्लाईड पे क्लिक करें वह स्लाईड आपके प्रजेंटेसन मे जुड़ जायेगा |

PowerPoint के फाइल को कॉम्परेस(Compress) कैसे करे ?

slide layouts क्या होता है ?

जब आप एक नई स्लाइड इन्सर्ट करते हैं, तो उस में कंटेंट डालने के लिये जिसका प्रयोग किया जाता है उसे प्लेसहोल्डर कहते हैं और पॉवरपॉइंट पहले से विभिन प्रकार के प्लेसहोल्डर के साथ बने स्लाईड के सैम्पल आपको उपलब्ध करता है जिन्हे slide layouts के नाम से जाना जाता हैं |आप अपनी काम के जरूरत के अनुसार इन मे से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं यह आप पे निर्भर करता है की आप लेआउट का प्रयोग करते हैं या blank slide मे खुद का प्लेसहोल्डर बना कर काम करगें |

Slides को डिलीट करना

slides को डिलीट करने के लिए नेवीगेशन pane मे उस स्लाईड पे राइट क्लिक करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं , आपको Delete का ऑप्शन दिखाई देगा उस पे लेफ्ट क्लिक कर दे वह स्लाईड मीट जायेगा |

Slides को Rearrange करना

अगर आप अपने स्लाईड के क्रम को बदलना चाहते है जैसे जो स्लाईड दो नंबर मे प्ले होता है उसे एक नंबर मे दिखाना चाहते है तो navigation pane मे दो नंबर वाले स्लाइड पे क्लिक करें और होल्ड कर के ड्रग करते हुवे एक नंबर के पहले ले जा कर छोड़ दे | अब आपका दो नंबर वाल स्लाईड एक मे या जायेगा और एक नंबर वाला स्लाईड उसके नीचे अर्थात दो नंबर मे दिखाई देने लगेगा |

Slides को कॉपी या डुप्लीकेट करना

अकसर काम करते हुवे हमे किसी स्लाईड का डुप्लीकेट करने की जरूरत होती है| स्लाईड को डुप्लीकेट करने के लिए navigation pane मे उस स्लाईड पे राइट क्लिक करें जिसका आप डुप्लीकेट करना चाहते हैं और Duplicate ऑप्शन पे लेफ्ट क्लिक करदें | आपको उस स्लाईड का एक कॉपी उसके नीचे दिखाई देने लगेगा |

अगर आपके पास कोई सवाल हो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तो अपने सवाल कमेन्ट मे जरूर लिखे | आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट करें

आपको इन्हे भी पढ़ना चाहिए

अन्य टॉपिक


Leave a Comment