PowerPoint मे Slide क्या होता है ?
सभी सॉफ्टवेयर मे काम करने के लिए वर्किंग स्पेस होता है जिसमे आप काम कर पाते हो , वर्ड मे जिस पे काम किया जाता है उसे पेज कहा जाता है जब की excel मे जिस पे काम करते हैं उसे स्प्रेडशीट कहते हैं |
ठीक उसी प्रकार पॉवरपॉइंट मे काम करने के लिए स्लाईड होते हैं | जब आप पॉवरपॉइंट को ऑपेन करते हैं तो स्क्रीन के बीच मे एक सबसे बड़ा सफेद पेज दिखाई देता है | इसे हीं स्लाईड कहते हैं |
PowerPoint मे प्रजेंटेसन बनाने के लिए स्लाईड के आवश्यकता होती है | आप स्लाईड मे हीं लिखते हैं , इमेज इन्सर्ट करते हैं , shapes इन्सर्ट करते हैं ऑडीयो एवं वीडियो भी स्लाईड मे हीं इन्सर्ट करते हैं |एक प्रजेंटेसन मे बहुत से स्लाईड हो सकते हैं |
इस लिए स्लाईड के बारे मे अच्छे से जानना जरूरी है |

Insert a new slide (नया स्लाईड कैसे ले )
प्रजेंटेसन बनाने के लिए एक से ज्यादा स्लाईड की जरूरत होती है | जब आप पॉवरपॉइंट ऑपेन करते हो तो आपको एक स्लाईड मिलता है जिस पे आप काम कर सकते हो लेकिन आगे काम करने के लिए आपको एक नए स्लाईड की जरूरत पड़ती है |
नया स्लाईड लेने के लिए Home Tab मे क्लिक करें वहाँ पर आपको Insert New का एक ऑप्शन मिलेगा उस पे क्लिक करें आपको बहुत सारे स्लाईड layout के ऑप्शन नजर आयेगें | अपने जरूरत के अनुसार उन मे से एक स्लाईड पे क्लिक करें वह स्लाईड आपके प्रजेंटेसन मे जुड़ जायेगा |
PowerPoint के फाइल को कॉम्परेस(Compress) कैसे करे ?
slide layouts क्या होता है ?
जब आप एक नई स्लाइड इन्सर्ट करते हैं, तो उस में कंटेंट डालने के लिये जिसका प्रयोग किया जाता है उसे प्लेसहोल्डर कहते हैं और पॉवरपॉइंट पहले से विभिन प्रकार के प्लेसहोल्डर के साथ बने स्लाईड के सैम्पल आपको उपलब्ध करता है जिन्हे slide layouts के नाम से जाना जाता हैं |आप अपनी काम के जरूरत के अनुसार इन मे से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं यह आप पे निर्भर करता है की आप लेआउट का प्रयोग करते हैं या blank slide मे खुद का प्लेसहोल्डर बना कर काम करगें |
Slides को डिलीट करना
slides को डिलीट करने के लिए नेवीगेशन pane मे उस स्लाईड पे राइट क्लिक करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं , आपको Delete का ऑप्शन दिखाई देगा उस पे लेफ्ट क्लिक कर दे वह स्लाईड मीट जायेगा |
Slides को Rearrange करना
अगर आप अपने स्लाईड के क्रम को बदलना चाहते है जैसे जो स्लाईड दो नंबर मे प्ले होता है उसे एक नंबर मे दिखाना चाहते है तो navigation pane मे दो नंबर वाले स्लाइड पे क्लिक करें और होल्ड कर के ड्रग करते हुवे एक नंबर के पहले ले जा कर छोड़ दे | अब आपका दो नंबर वाल स्लाईड एक मे या जायेगा और एक नंबर वाला स्लाईड उसके नीचे अर्थात दो नंबर मे दिखाई देने लगेगा |
Slides को कॉपी या डुप्लीकेट करना
अकसर काम करते हुवे हमे किसी स्लाईड का डुप्लीकेट करने की जरूरत होती है| स्लाईड को डुप्लीकेट करने के लिए navigation pane मे उस स्लाईड पे राइट क्लिक करें जिसका आप डुप्लीकेट करना चाहते हैं और Duplicate ऑप्शन पे लेफ्ट क्लिक करदें | आपको उस स्लाईड का एक कॉपी उसके नीचे दिखाई देने लगेगा |
अगर आपके पास कोई सवाल हो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तो अपने सवाल कमेन्ट मे जरूर लिखे | आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट करें
आपको इन्हे भी पढ़ना चाहिए
- PowerPoint 2019 क्या है
- PowerPoint 2019 कैसे डाउनलोड एवं इंस्टाल करें
- PowerPoint 2019 को ओपन कैसे करें ?
- Digital Photo Album कैसे बनायें?
- PowerPoint 2016 2019 में एनिमेसन कैसे लगायें ?
- PowerPoint मे Slide क्या होता है ?
अन्य टॉपिक
- Learn Basic Computer in Hindi – Microsoft Notepad 2023, for all CCC, O level, DCA, ADCA NIELIT Examनमस्ते और विंडोज 10 नोटपैड पर इस ट्यूटोरियल में आपका…
- A comprehensive class on Windows 10 File Explorer in Hindiविंडोज 10 फाइल एक्सप्लोरर एक शक्तिशाली उपकरण है जो आपको…
- All about Windows 10 Calculatorविंडोज 10 कैलकुलेटर सिर्फ एक साधारण कैलकुलेटर नहीं है। यह…
- How to Change Date and Time in windows 10, Change Time Format 24Hr to 12Hr Format, Hindi Dateदिनांक और समय दो महत्वपूर्ण तत्व हैं जो हमारे कंप्यूटर…
- Windows 10 Mouse All Settings, Mouse Settings for left-hand operator In Hindiजब माउस की बात आती है तो विंडोज 10 में…
- All in One Microsoft tool to boost your pc Speed PC Manager, Microsoft PC Manager DownloadMicrosoft PC Manager ( माइक्रोसॉफ्ट पीसी मैनेजर ) आपके विंडोज…
- Microsoft Word Keyboard ShortcutsWord Shortcut key with Description Ctrl+0 –Toggles 6pts of spacing…
- TallyPrime NotesTallyPrime Full Course for billing Click on three dots and…
- History of the Universal Serial Bus (USB)यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) का इतिहास Universal Serial Bus…
- How to Create Countdown Timer in Excel (Excel मे टाइमर कैसी लगायें ?)How to Create Countdown Timer in Excel “How to create…
- Insert extra blank space in HTML codeHTML मे स्पेस (space) इन्सर्ट कैसे करें इस पोस्ट मे…
- Computer FundamentalWhat is a computer? Computer is an electronic machine that…