NEFT, RTGS, IMPS and UPI में क्या अंतर है | अक्सर लोगो के मन में यह सवाल उठता रहता है | सही जानकारी नहीं रहने के कारण कई बार हम इनका सही लाभ नहीं उठा पाते हैं |

इस पोस्ट में हम इन सब के बारें में विस्तार से सभी के बारे में बात करेंगें | लेकिन सबसे पहले इनका पूरा नाम जान लेते है जिससे इन शब्दों को समझने में आसानी होगी |

फुल फोरम

NEFT – National Electronic Funds Transfer

RTGS – Real Time Gross Settlement

IMPS – Immediate Mobile Payment Service

UPI – Unified Payments Interface

इन मे IMPS वह सर्विस है जो UPI के द्वारा पैसा ट्रांसफर करने के लिए प्रयोग किया जाता है , तो बेसिकली देखा जाये तो IMPS and UPI दोनो एक हीं हुवे | इस पोस्ट में आगे भी हम इन दोनों को एक मानते हुवे चलेगें |

Tally Notes

NEFT (National Electronic Funds Tranfer ), RTGS ( Real Time Gross Settlement ) and IMPS ( Immediate Mobile Payment Service ) तीनों हीं बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के लिये यूज होते हैं लेकिन तीनों में बहुत फर्क है |

इस टेबल के मध्यम से समझे की NEFT, RTGS, IMPS and UPI में क्या फर्क है

Comparison CategoryNEFTRTGSIMPS/UPI
ट्रांसफर कितने देर में हो जायेगा आधा घंटा या उस से ज्यादा रियल टाइम में रियल टाइम में
ट्रांसफर करने की नियुनतम राशि 1 रुपया 2 लाख रुपया 1 रुपया
ट्रांसफर हेतु अधिक्तम राशि कोई सीमा नहीं किन्तु एक बार मे अधिकतम 50,000/- रुपया ही भेज सकते हैं कोई सीमा नहीं 2 लाख रुपया
ट्रांसफर कितने से कितने बजे तक हो सकता है सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक सभी दिनों मे , छुट्टी के दिनों को छोड़ कर  सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सभी दिनों मे , छुट्टी के दिनों को छोड़ कर
 किसी भी समय सातों दिन
ट्रांजेक्शन चार्ज कितना लगेगा पाने वाले को कोई शुल्क नहीं लगता , किन्तु भेजने वाले को लगता है जो बैंकों के हिसाब से बदलता रहता है | पाने वाले को कोई शुल्क नहीं लगता , किन्तु भेजने वाले को Rs.2 lakh से Rs.5 lakh तक के लिए अधिकतम 25 रुपया और Rs.5 lakh से ऊपर भेजने पर अधिकतम 50 रुपया एवं जीएसटी भी लगेगा अभी तक कोई शुल्क नहीं लगता
पेमेंट का तरीका ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से अर्थात खुद भी नेट बैंकिंग के द्वारा भेज सकते है और बैंक से भी जा कर भेजवा सकते हैं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से अर्थात खुद भी नेट बैंकिंग के द्वारा भेज सकते है और बैंक से भी जा कर भेजवा सकते हैंसिर्फ अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर से खुद हीं भेज सकते हैं |

Busy हिन्दी विडियो क्लास

Leave a Comment