अगर आप पुराने विंडो यूजर हैं तो आप Control Panel (कंट्रोल पैनल ) के बारे मे जरूर जानते होगें और उसका इस्तेमाल भी करते होगें | और हो सकता है की अभी भी आप उसका इस्लेतेमाल कर पा रहें होगें | Control Panel का एक इंपोर्टेनट ऑप्शन है “Program and features ” इस टूल के द्वारा आप प्रोग्राम को uninstall कर सकते हैं साथ ही विंडो के फीचर को भी इनेबाल या डिजेबल कर सकते हैं |

Win 10 में अब नहीं होगा Control Panel का यह इम्पोर्टेन्ट फिचर

Windows 10 के टास्कबार में नेट स्पीड को कैसे शो करें


लेकिन दोस्तों विंडो 10 ने अपने नये अपडेट मे control panel के एक important फीचर को हटा दिया है | अगर आप ने अभी तक अपने विंडो 10 को अपडेट नहीं किया है तो आप कंट्रोल पैनल के इस टूल को इस्तेमाल कर सकते हैं |

Windows 10 के नये अपडेट में विंडो ने इस फिचर को सेटिंग फिचर से रिडाइरेक्ट कर दिया है , जब आप कंट्रोल पैनल को ऑपन करेगें और उस मे प्रोग्राम एण्ड फीचर ऑपसन पे क्लिक करेगें तो आपको अपना जाना पहचाना पुराना वाला अनइंस्टाल का विंडो नहीं मिलेगा उसके जगह पे आपको सेटिंग का नया ऑपसन मिलेगा |

क्या आपका Windows 10 ज्यादा डाटा खा रहा है

दरअसल विंडो 10 धीरे धीरे पुराने ऑप्सन को नये ऑप्सन से रिप्लेस कर रहा है |प्रोग्राम एंड फिचर ऑप्सन का कंट्रोल पैनल से हटाना भी इसी का एक भाग है | आगे और भी ऐसे बहुत से फीचर को विंडो नये फीचर से बदलने की तैयारी मे है | हम आपको उनके बारे मे समय समय पे बताते रहेंगे ।

दोस्तों अगर आपको पोस्ट उपयोगी लगा हो आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले शेयर लिंक नीचे दिया हुआ है |

ऐसे ही यूजफुल पोस्ट की नोटिफिकेसन पाने के लिए सबस्क्राइब वाले बॉक्स मे अपना ईमेल आइडी टाइप करें और सबस्क्राइब पे क्लिक करें |

Leave a Comment