Wordpad full Course In Hindi for CCC, CCA, DCA and ADCA Students
आज Computer Course करना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकी लगभग सारे ऑफिस मे काम कंप्युटर से हो रहे हैं | ऐसे मे कम से कम बेसिक सॉफ्टवेयर की जानकारी तो जरूरी है अगर आप किसी कारणवश पूरा कंप्युटर कोर्स नहीं कर कर पाते हैं या करने का समय नहीं निकल पा रहा है या किसी दूसरे कारण से असमर्थ है तो आप हमारे वेबसाइट एवं फेसबुक पेज के माध्यम से सीख सकते हैं | हमारा प्रयास हैं की हम अपने इस वेब साइट के माध्यम से आप सब ले लिए बेसिक कोर्स फ्री मे उपलब्ध कराएं जिससे आप अपने घर से ही कंप्युटर मे निपुण हो जायें और जब जरूरत पड़े कंप्यूटर पे काम करने की तो आप डरे नहीं | आप उसी प्रकार से कंप्युटर पे काम कर पायें जैसे वह व्यक्ति कर पाता है जिसने कोर्स कर रखा है |इस पोस्ट मे हम एक छोटे किन्तु बहुत हीं इंपोर्टेनट सॉफ्टवेयर के बारे मे बताने वाले हैं | Wordpad Full Course in Hindi ( वर्ड पैड का पूरा कोर्स हिन्दी मे ) के माध्यम से आप CCC, CCA, DCA or ADCA जैसे कोर्स के एक बेसिक चेप्टर के बारे में सीखने वाले हैं |
इन्हें भी पढ़े : पावर पॉइंट हिन्दी मे सीखे
What is Wordpad ? ( वर्ड पैड क्या है ?)

Wordpad एक बेसिक वर्डप्रोसेसर प्रोग्राम है जिसके माध्यम से आप रिजुम , लेटर , बेसिक ऑफिस डाक्युमेन्ट तैयार कर सकते हैं |Wordpad Full Course in Hindi के माध्यम से आप वर्डपैड के बारे मे विस्तार से जानने वाले है | पोस्ट के अंत मे वीडियो दिया हुआ है जिसे देख कर आप अच्छे से और विस्तार से वर्डपैड के बारे मे सिख सकते हैं |
वर्डपैड मे आप लगभग सारे बेसिक टूल पाते हैं जिनका प्रयोग word processing के लिए होता है | जैसे फॉन्ट टूल, जिसके मदद से आप अलग अलग प्रकार के लिखावट लिख सकते हैं | फॉन्ट कलर टूल जिससे आप अपने लिखावट अर्थात टेक्स्ट का रंग बदल सकते हैं | फॉन्ट साइज टूल जिसके मदद से आप अपने टेक्स्ट का आकर बड़ा छोटा कर सकते हैं | और इतना हीं नहीं इसके साथ साथ आपको पैराग्राफ ग्रुप के अंदर भी बहुत से टूल मिलते हैं जिनकी मदद से आप पैराग्राफ को कंट्रोल कर सकते हैं | लाइनों के बीच स्पेस को कम या ज्यादा कर सकते हैं , लाइनों को लेफ्ट राइट या फिर जस्टीफ़ाई अलाइन कर सकते हैं | और भी बहुत कुछ कर सकते हैं |सब कुछ निचे विडियो में हम ने बता रखा है
इन्हें भी पढ़े : पब्लिसर में कार्ड डिजाइन कैसे करें
Why we learn wordpad ? ( वर्ड पैड क्यों सीखे ?)
आप चाहे कोई भी कंप्युटर कोर्स करें Notepad और Wordpad के बारे मे जरूर पढ़ाया जाता है | क्योंकी ये सॉफ्टवेयर Windows Operating System के साथ फ्री मे मिलते हैं , और इन्हें Windows Accessories Program के नाम से जाना जाता है | Accessories ग्रुप के अंदर और भी बहुत सारे सॉफ्टवेयर आते हैं उनके बारे मे भी हम ने पोस्ट लिख रखा है आप उन्हें भी जरूर पढ़े जिससे आपकी कंप्युटर की जानकारी और भी बेहतर हो जाएगी |
नीचे दिए हुवे वीडियो मे सारी जानकारी दी गई है जिस से आप अच्छे से सिख सके |
नोट : वीडियो दिखने के लिए अपने ब्राउजर का ऐड ब्लॉकर डिजिबल कर दें |