जब से कोरोना वाइरस ने दूनियाँ में दस्तक दी है , हर देश के सरकार ने वर्क फ्रॉम होम की शुरुवात कर दी है | खैर मैं भी इसके पछ में हूँ क्यों की यह कोई मामूली मुसीबत नहीं है |

और अगर आप यह सब अब भी मजाक में ले रहें हैं तो जरा रुकिए और दूसरे देशो की स्थिति को देखिये , जैसे इटली चीन इत्यादि , आपको पल भर में स्थिति का पता चल जायेगा की स्थिति कितनी भयावह है |

खैर अपना यह टॉपिक नहीं है इस पोस्ट का ,

How to work from home

हम बात कर रहें की वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करें कैसे , ऑफिस का सारा काम घर से कैसे होगा |

ऑफिस में हमें दूसरे लोगो से बात करनी होती है , कई पहलुवों में चर्चा करनी पड़ती है , मिटिग करनी पड़ती है , ये सब कैसे होगा इत्यादि इत्यादि ..

और अगर कोई सॉफ्टवेर लिया जाये तो पैसे भी खर्च होंगे और फिर सॉफ्टवेर को सीखना भी पड़ेगा |

लेकिन रुके अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहें हैं तो आप एक दम सही जगह आये हैं | इस पोस्ट मे हम आपको एक सिंपल और फ्री के सॉफ्टवेर के बारे बताने वाले है जिससे आप घर से काम कर पायेगें और वह भी लगभग उसी तरह से जैसे आप अपने ऑफिस में करते थे सब के साथ मिल के |

चलिए शुरू करते हैं

इस सॉफ्टवेयर का नाम है Zoom Video Conferencing , इस सॉफ्टवेयर से आप मिटिग कर सकते हैं अपने स्क्रीन को शेयर कर सकते हैं वह भी फ्री में , and इसको इस्तेमाल करना एकदम आसान है फिर भी अगर आपको समस्या हो तो आप इसके सपोर्ट को भी प्रयोग कर सकते हैं because its free for home use with 100 person in single metting |

सॉफ्टवेयर कहाँ से मिलेगा

डाउनलोड लिंक निचे दिया हुवा है वहाँ से आप सीधे इसके ऑफिसियल साईट से डाउनलोड कर सकते हैं

click to visit Zoom home site

How to use Zoom Video Conferencing Softwate

simple है पहले ऊपर दिए लिंक से इसे डाउनलोड करें , आप इसे मोबाइल में भी प्रयोग कर सकते है इसके लिए प्ले स्टोर से आप इसे डाउनलोड कर सकते है |

जब आप इसे डाउनलोड कर के इंस्टाल कर ले तो इसे अपने E-mail ID से रजिस्टर करें and its ready to work

सॉफ्टवेयर को ओपन करें

Zoom Video Conferencing Sceen

अगर आप नया मिटिग करना चाहते हैं तो New Meeting पे क्लिक करें and अगर आप पहले से चल रहें मीटिंग को Join करना चाहते हैं तो Join पे क्लिक करें अगर अपने कंप्यूटर का स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं तो Share Screen पे क्लिक करें |

बस इतना ही तो सीखना था , अब आप तैयार है इस सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने को |

Leave a Comment