How to Create Countdown Timer in Excel (Excel मे टाइमर कैसी लगायें ?)
How to Create Countdown Timer in Excel
“How to create countdown Timer in Excel? Excel मे टाइमर कैसे लगायें ? ” यह सवाल जितन कठिन लगता है उतना है नहीं , Excel मे आप vb के मदद से आसानी से टाइमर लगा सकते हैं बस जरूरत है कुछ बेसिक VB code को सीखने की । इस पोस्ट मे मैं आपको आसान तरीके से समझाने का प्रयास करूँगा ।
vb का मतलब होता है Visual Basic , यह एक प्रकार का प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसके मदद से आप आसानी से अपने इक्सेल के शीट मे countdown Timer को लगा पाएंगें । आप चाहे तो इस टाइमर का प्रयोग आप इक्सेल मे बानाए गये क्वेशन वाले शीट पे भी लगा सकते है । अगर आपको इक्सेल मे MCQ वाले Question sheet बनाना नहीं आता तो कोई बात नहीं नीचे दिए विडिओ लिंक पे क्लिक कर के आप आसानी से उसे बनाना सिख सकते हैं ।
इक्सेल मे MCQ बेस्ड क्वेशन पेपर कैसे बनाते हैं
vb माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के वर्ड इक्सेल और पावरपोईंट इत्यादि को इंस्टाल करते समय हीं आपके सिस्टम मे इंस्टाल हो जाता है । अगर आप ने अपने सिस्टम मे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को इंस्टाल कर रखा है तो इसका मतलब यह हुआ की आप ने vb को भी इंस्टाल कर लिया है । चाहे आप ने ऑफिस को कोई भी वर्सन इंस्टाल किया हो सभी के साथ vb इंस्टाल हो जाता है ।
इन्हें भी देखें : इक्सेल फ्री ऑनलाइन कोर्स
vb मे कोड लिखने के लिए आपको इक्सेल को ओपन करना होगा । जब आप इक्सेल को ओपन कर ले तो एक नया वर्क बुक ले और उसे किसी नाम से save कर ले , अगर आप save नहीं करगें तो इक्सेल कोड को save नहीं कर पाएंगे इस लिए अपने वर्क बुक को save कर ले जिस मे आप vb के मदद से टाइमर लगाना चाहते हैं ।
अब नीचे दिए कोड को कॉपी करे और अपने vb वाले module वाले पेज मे पेस्ट करे दें
Vb code for Countdown timer in Excel
Sub timer()
interval = Now + TimeValue("00:00:01")
If Range("K1").Value = 0 Then Exit Sub
Range("K1") = Range("K1") - TimeValue("00:00:01")
Application.OnTime interval, "timer"
End Sub
Sub stop_timer()
On Error Resume Next
Application.OnTime Now + TimeValue(“00:00:01″), Procedure:=”timer”, Schedule:=False
End Sub
Sub reset_timer()
Range(“K1”).Value = “00:05:00”
End Sub
विस्तार से समझाने के लिए नीचे दिए वीडियो को देखे