Learn Computer Typing with a Mobile
क्या मोबाईल से Computer Typing सीख सकते हैं ?
मोबाइल से कम्प्युटर टाईपिंग कैसे सीखें , बहुत बार बहुत से स्टूडेंट ने हमसे यह सवाल किया हैं | नॉर्मली अगर देखे तो यह संभव नहीं हैं लेकिन कुछ ट्रिक लगा कर आप मोबाईल से computer typing सिख सकते हैं | इसके लिए आपको कुछ काम करने होंगे सबसे पहले अपने मोबाईल मे प्लेस्टोर से नीचे दिए किसी टायपिंग एप को डाउनलोड कर ले फिर नीचे दिए कीबोर्ड लेआउट को भी डाउनलोड कर ले | अब चलिए शुरू करते हैं लेकिन सबसे पहले इस सवाल पे ध्यान देते हैं
computer typing सीखने के लिए क्या चाहिए
1. Computer चाहिए और
2. टायपिंग सॉफ्टवेयर चाहिए
हम लोग computer के जगह पे मोबाईल को यूज करने वाले हैं और सॉफ्टवेयर तो आप ने लींक से डाउनलोड कर हीं लिया होगा | इसके अलावा आपको एक कीबोर्ड की भी जरूरत होगी और साथ हीं एक ओटीजी भी चाहिए जिससे आप अपने मोबाईल को कीबोर्ड से जोड़ सकेगें । अब आप तैयार हैं मोबाईल से Computer Typing सीखने के लिए कैसे करना है वह सब जानकारी नीचे वीडियो में बताई गई है वीडियो को देखे और बताये गये स्टेप को पूरा करें और आप टायपिंग सिख जाएंगे |
आप हिन्दी, English, Hindi Inscript, Bengla इत्यादि किसी भी स्क्रिप मे टायपिंग सिख सकते हैं , तो चलिए शुरू करते हैं
फ्री मोबाईल एप टाईपिंग के लियें डाउनलोड करें
Typing Speed Test – Typing Master
Learn Typing in Mobile – Typing Speed Master Test
PowerPoint 2019 कैसे डाउनलोड एवं इंस्टाल करें
नीचे दिए कीबोर्ड लेआउट को डाउनलोड कर के अपने मोबाईल मे save कर ले या तो प्रिन्ट निकाल कर रख ले इस से आपको टायपिंग करते समय काफी मदद मिलेगी |
इन्हें भी पढ़ें
1. कैलकुलेटर मे M+, M-, MR, MC, MS का क्या यूज है ?
2. Windows 10 मे हिन्दी Keyboard कैसे इंस्टाल करें ?
3. किसी भी फाइल को PDF में कैसे बदले बिना किसी सॉफ्टवेयर के
4. Slow Windows 10 को ऐसे करें ठीक
5. Hindi Font Install कैसे करें ?
Download Keyboard Layout for Typing
English keyboard Layout Download

Hindi Keyboard Layout Download
