दोस्तों कुछ ब्राउज़र ऐसे होते हैं जिन में पहले से एड ब्लोकर इनेबल होता तो इस स्थिती में साईट आपको पूरा नहीं दिखता है उसके कुछ ऑप्सन बंद हो जाते हैं जैसे की विडियो का ना दिखना इत्यादी |हो सकता है की आपके ब्राउज़र में एड ब्लोकर (Ad Blocker) इनेबल होगा या आप ने लाइट मोड (light mode) या फिर आप ने टर्बो मोड (Turbo Mode) इनेबल कर रखा होगा तो भी आपको विडियो नजर नहीं आयेगा |

विडियो देखने के लिये कृप्या अपने ब्राउज़र में एड ब्लोकर (Ad Blocker) को डिजेबल कर दे | अगर आप ने लाइट मोड (Light Mode) इनेबल कर रखा हो तो नोर्मल मोड में साईट को ओपन करें | अगर आप ने टर्बो मोड (Turbo Mode) में साईट को ओपन किया है तो भी आपको विडियो नजर नहीं आयेगा|

कृप्या साईट को सही से देखने के लिये और उसके सभी ऑप्सन को सही से यूज करें के लिये वेबसाइट को नोर्मल मोड में ओपन करें |

एड ब्लोकर (Ad Blocker) को डिजेबल कैसे करें

फायरफोक्स ब्राउज़र में पहले से एड ब्लोकर इनेबल होता है | एड ब्लोकर को डिजेबल करने के लिये एड्रेस बार में आपको एड्रेस से पहले एक सील्ड का निशान दिखेगा उस पे लेफ्ट क्लिक करें और “Enhanced Tracking Protection is ON for this site ” वाले ऑप्सन को ऑफ कर दे |आपका एड ब्लोकर डिजेबल हो जायेगा | हेल्प के लिये निचे दिए तस्बीर को देखे

एड ब्लोकर (Ad Blocker) को डिजेबल कैसे करें 1
Image-1
एड ब्लोकर (Ad Blocker) को डिजेबल कैसे करें 2
Image-2