अगर आप HTML शुरुवात से सीखना चाहते हैं वह भी हिन्दी में तो यह tutorial आप के लिये एकदम सही है | इस tutorial में आप जानेंगे HTML क्या है ? किन लोगों को यह सीखना चाहिए और क्यों सीखना चाहिए ? HTML कैसे सीखे और साथ में step by step इसे सिखने का तरीका|

HTML का latest version है HTML5 . सारे नए browser ज्यादातर HTML5 को ही support करते है | HTML5 में बहुत सारे पुराने code हटा दिया गया है और उसके जगह पर नए code दिया गया है |

इस tutorial में नए और पुराने दोनों code के बारे में बताया गया है | अगर आप नया website बना रहे हैं तब HTML5 का ही इस्तेमाल करे, परन्तु अगर आप के पास website पहले से बने हुए है तब उसमे कुछ बदलाव करने के लिये आपको पुराने code की जानकारी रखना जरुरी है |

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं

अगर आपको सीखने मे किसी प्रकार की समस्या हो या कोई टॉपिक समझ मे न आए तो नीचे कमेन्ट कर के अपना सवाल पूछ सकते हैं |

कृप्या पोस्ट को दोस्तों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप मे शेयर करें |


Index


HTML क्या है ?

HTML कैसे सीखे ?

HTML का पहला Document

HTML में Heading का इस्तेमाल

HTML मे Heading को Center मे कैसे लिखा जाता है

HTML मे Paragraph Tag

Paragraph Alignment in HTML in Hindi

HTML में Background Color Change कैसे करते है

कैसे HTML मे text size और color बदले

HTML मे Font का design कैसे बदले (Font Face)

HTML मे Image Insert कैसे करे

HTML मे स्पेस (space) इन्सर्ट कैसे करें


इन्हे भी पड़े