PowerPoint 2019 Hindi Tutorial

PowerPoint 2019 Hindi Tutorial (पॉवर पॉइंट 2019 हिन्दी में सीखे )
PowerPoint 2019 Hindi Tutorial हिन्दी भाषी लोगो के लिये मैंने तैयार किया है अगर आप इंग्लिश में पढ़ना चाहते हैं तो क्लिक करें Microsoft PowerPoint Tutorial 2019
अगर आप भी डिजिटल दुनियाँ मे अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपको प्रजेंटेसन बनाना एवं उसे प्रेजेंट करना आना चाहिए इसके लिए आपको एक पॉवरफुल और अच्छे प्रजेंटेसन सॉफ्टवेयर को जरूर सीखना चाहिए और PowerPoint 2019 एक पॉवरफुल प्रजेंटेसन सॉफ्टवेयर है |
यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर सूट का एक सॉफ्टवेयर है |
Microsoft Office सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला ऑफिस सॉफ्टवेयर है |
ऐसी बात नहीं है की माइक्रोसॉफ्ट ही एकलौता ऑफिस टाइप सॉफ्टवेयर है, दुनियाँ मे बहुत सारी सॉफ्टवेयर कॉम्पनियों ने ऑफिस वर्क के लिए सॉफ्टवेयर बनायें हैं किन्तु माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस सॉफ्टवेयर अपने हाई क्वालिटी फीचर के वजह से सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है |
अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक प्रजेंटेसन तैयार करना हो तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का पावरपोईंट सबसे अच्छा सॉफ्टवेयर मान सकते हैं |
इसे सीखना आसान है और इसके नए वर्सन जो की 2016 एवं 2019 हैं इन मे तो बहुत सारे नए फीचर दिए गए हैं जिनसे काम करने मे बहुत आसानी होती हैं और आप कम समय मे एक बेहतरीन प्रजेंटेसन बना सकते हैं |
Powerpoint 2019 Hindi Tutorial Video
प्रजेंटेसन किया होता है , पावरपोईंट मे कैसे बनाया जाता है, किस प्रकार से ट्रांजेसन एवं एनिमेसन लगाया जाता है इत्यादि को एक एक कर के हम ने विस्तार से समझाया है |
फिर भी अगर आपके पास कोई सवाल या सूझाव हो तो हमे कमेन्ट मे जरूर बताए |
हम उस पे जरूर काम कारेंगें | तो चलिए सीखना शुरू करते हैं