Microsoft Excel 2019 Tutorial In Hindi

Microsoft Excel एक स्प्रेडशीड प्रोग्राम है जिसका प्रयोग आकड़ों या सूचनाओ को व्यवस्थित करने में किया जाता है |
सामान्य भाषा मे कहें तो माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) या एक्सेल (Excel) एक ऐसा कंप्युटर सॉफ्टवेयर है जिसमे आप वह सब काम कर सकते हैं जो आप रजिस्टर मे बिना किसी कंप्युटर के कर सकते हैं|
जैसे स्टूडेंट का अटेंडेंस रखना या दुकान के वस्तुवों का हिसाब रखना या किसी ऑफिस के कर्मचारियों का हिसाब चाहें वह उनकी सैलरी हो या अटेन्डेन्स या फिर छुट्टियों का हिसाब इत्यादि |
Excel 2019 Tutorial In Hindi free video classes
ये सब तो सामान्य प्रयोग हुवे लेकिन आप एक्सेल मे जटिल डाटा पर भी काम कर सकते हैं |
इस ट्यूटोरियल मे हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के लेटेस्ट वर्सन
Ms-Office 2016 and MS-Office 2019 के अन्तर्गत आने वाले एक्सेल के बारें मे जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं |
इस टूटोरियाल ” Excel 2019 Tutorial In Hindi” के माध्यम से आप Excel 2016/2019 के बेसिक से एडवांस लेबल तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी ऑफिस मे Excel expert के तौर पे काम कर सकतें हैं |
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं
अगर आपको सीखने मे किसी प्रकार की समस्या हो या कोई टॉपिक समझ मे न आए तो नीचे कमेन्ट कर के अपना सवाल पूछ सकते हैं |
कृप्या पोस्ट को दोस्तों के साथ फ़ेसबुक और व्हाट्सअप मे शेयर करें |
Table Of Index |
Chapter -1. What is Excel? ( एक्सेल क्या है ?)
Chapter -2. Getting Started with Excel 2019. ( एक्सेल 2019 मे काम शुरू करना )
Chapter -3. Excel 2019 Interface (एक्सेल 2019 का स्क्रीन एवं टूल का परिचय )