What is Microsoft Excel 2019? Excel 2019 क्या है

Microsoft Excel 2019 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित और प्रकाशित एक स्प्रेडशीट एप्लिकेशन है। यह Microsoft Office suite of productivity software (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट) का हिस्सा है।
सन 1995 से अब तक माइक्रोसॉफ्ट ने ऑफिस सूट के बहुत से वर्सन रिलीज किए हैं |
अभी का सबसे लेटेस्ट वर्सन ऑफिस 2019 है |
इस ऑफिस सूट के अंदर बहुत से सॉफ्टवेयर आते हैं excel उनमे से एक है |
Free Microsoft Office 2016 download
Free Microsoft Office 2019 download
Ms-Excel or Microsoft Excel 2019 एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है। आप अपने डेटा को पंक्तियों (Rows) और स्तंभों (Columns) में व्यवस्थित करने और गणितीय गणना करने के लिए एक्सेल का उपयोग कर सकते हैं। एक्सेल स्प्रेडशीट में वर्कबुक और वर्कशीट होती हैं|
Free Excel Video Classes for all
What is Spreadsheet ? स्प्रेडशीट क्या होता है ?
स्प्रेडशीट एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़ (Document) होता है जो विभिन्न प्रकार के डेटा को संग्रहीत कर सकता है।
इसमें ऊर्ध्वाधर स्तंभ (Column) और क्षैतिज पंक्तियाँ (Row) होते हैं।
जब कॉलम और रॉ एक दूसरे को काटते हैं तो एक सेल का निर्माण होता है |
सेल मे हीं डाटा को रखा जाता है और केलकुलेसन मे सेल का उपयोग होता है ।
What is Workbook ? वर्कबुक क्या होता है ?
Excel के फाइल को वर्क बुक कहा जाता है | आप जब किसी सॉफ्टवेयर पे काम करते हैं तो उस मे आप अपने काम को सेव करते हैं , जिस माध्यम के द्वारा आप अपने काम को सुरक्षित रख पाते हैं उसे फाइल कहा जाता है|
सभी सॉफ्टवेयर अपने फ़ाइलों को एक विशेष फॉर्मेट मे सेव करते हैं और उसे एक विशेष नाम से पुकारते हैं जैसे word सॉफ्टवेयर अपने फ़ाइलों को डाक्यमेन्ट के नाम से पहचानता है तो नोटपेड अपने फ़ाइलों को टेक्स्ट फ़ाइल के नाम से जानता है |
Excel अपने फ़ाइल को वर्कबुक के नाम से सेव करता है |
सिधे शब्दों में कहें तो फाइलों के फोर्मेट से हम जान पाते हैं की कोई फाइल किस सॉफ्टवेयर में बनाया गया है | जैसे टेक्स्ट फाइल का मतलब है की किसी टेक्स्ट एडिटर जैस नोटपेड के द्वारा बनाया गया होगा इत्यादि