Tally Full Course in Hindi
Tally.ERP9 & Tally Prime
Tally Full Course in Hindi ऑनलाइन फुल कोर्स हिन्दी मे
Tally एक फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है| फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर को FA software के नाम से भी जाना जाता है|
ऐसे सॉफ्टवेयर जिसमें हम लोग बैंक डिपॉजिट, विड्रोल, सेल्स, सेल्स रिटर्न, परचेज, परचेज रिटर्न , रिसिप्ट, पेमेंट इत्यादि की एंट्री कर सकते हैं वो एक फ़ाइनेंशियल एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कहलाता है |
FA software is used to store and maintain daily business transactions like Purchases, Sales, Receipts, Payments, Purchases returns, Sales returns, Deposits and Withdrawal etc.
Tally ने अब तक बहुत सारे टैली के वर्सन लॉच किये हैं जैसे Tally 8.1, Tally 9, Tally.ERP9 इत्यादि और अभी टैली ने TallyPrime लॉच किया है जो अब तक के सारे वर्सन में सब से बेहतर है, यहाँ हम ने टैली के सबसे पोपुलर वर्सन Tally.ERP9 and TallyPrime का फुल कोर्स उपलब्ध कराया है। Tally Full Course in Hindi.
Tally मैं हम लोग एंट्री करने के साथ-साथ इससे बहुत अच्छे क्वालिटी के रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं |
टैली की जो सबसे बड़ी खूबी है इसका हमेशा अपडेट रहना यह हमेशा ही गवर्नमेंट के लेटेस्ट GST update के अनुसार अपने आप को अपडेट करता रहता है जिससे इसमे काम करने मे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती |